125 Crore Prize Money : टीम इंडिया ने 29 जून को इतिहास रचते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया. टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रूपए का ईनाम देने का भी ऐलान किया था. दरअसल ये प्राइज मनी अब खिलाड़ियों को दे भी गई हैं.
बीसीसीआई द्वारा दी गई ये प्राइज मनी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और रिजर्व खिलाड़ियों में बांटी जाएगी. इसी बीच आज इस लेख में हम ये जानेगे कि इस इनाम राशि में जिस खिलाड़ी को इतना-इतना पैसा मिलेगा.
ICC ने भी टीम इंडिया को दिया 20 करोड़ का ईनाम (125 Crore Prize Money)
बीसीसीआई द्वारा दी गई 125 करोड़ रूपए की प्राइज मनी के आलावा आईसीसी ने ईनाम राशि के रूप में 20 करोड़ रूपए दिए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि ये पूरी प्राइज मनी खिलाड़ियों को कैसे दी जायेगी. आज तक की एक रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया को ये ईनाम राशि दी तरीकों से दी जाएगी.
दरअसल अगर टीम के खिलाडियों को पैसे उनकी फीस के साथ प्रोफेशनल फीस के रूप में दिए जाते हैं, तो इस राशि पर 0 फीसदी का टीडीएस काट लिया जाएगा. इस राशि पर सेक्शन 194 JB के अंतर्गत टीडीएस काटा जाएगा. लेकिन फिर ये पूरा पैसा खिलाड़ियों की इनकम में काउंट होगा और आईटीआर में इनकम टैक्स के अनुसार टैक्स लगेगा.
इसके आलावा अगर यह राशि खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में दी जाती है तो इस पर अलग हिसाब से टैक्स लगेगा. दरअसल प्राइज मनी पर पहले से ही 3 फीसदी का टीडीएस काट लिया जाएगा. ऐसी स्थिति में प्राइज मनी पर 30 प्रतिशत तक टैक्स काटा भी जाएगा और फिर बचे पैसों को खिलाड़ियों को दिया जाएगा.
125 करोड़ की प्राइज मनी का क्या होगा? (125 Crore Prize Money)
रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई द्वारा दी गयी 125 करोड़ की ईनाम राशि को टीम के सभी 15 सदस्यों के साथ-साथ 4 रिजर्व खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ के लगभग 15 सदस्यों में बांटा जायेगा. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया हैं कि टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को लगभग 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि सपोर्ट स्टाफ और अन्य 4 रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये की रकम दी जा सकती हैं.