Aanvi Kamdar : सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यू के चक्कर में लोग अपनी जान भी बाजी तक लगा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं. दरअसल 26 साल की ट्रैवल इंफ्लूएंसर आनवी कामदार ने रील्स बनाने के चक्कर में आपनी गवां दी.
इस मामलें पर पुलिस का कहना हैं कि 17 जुलाई को रायगढ़ के मानगांव जिले में कुम्भे झरने के पास एक वीडियो शूट करते समय एक ट्रैवल इंफ्लूएंसर लड़की की खाई में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक की पहचान मुंबई निवासी आनवी कामदार (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा हैं कि ट्रैवल इंफ्लूएंसर कामदार को रील शूटिंग का शौक था और इसी शौक ने अब उनकी जान ले ली हैं.
झरने के पास रील्स बनाते समय Aanvi Kamdar के साथ हुआ हादसा
रिपोर्ट्स की माने तो आनवी कामदार अपने दोस्तों के साथ झरने पर बारिश के मौसम का आनंद लेने गई थी. घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि झरने की फोटोजऔर वीडियो लेते समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फुट गहरी खाई में जा गिरी.
ALSO READ: Sonakshi Sinha- जहीर इकबाल की शादी को एक महीना नहीं बीता और आ गया ये बयान, ‘मेरे साथ धोखा हुआ हैं’
घटना की जानकारी मिलते ही सह्याद्रि वन्यजीव संरक्षण समिति और मानगांव पुलिस का आला ऑफिसर बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रायगढ़ के पुलिस एसपी सोमनाथ घरगे ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि खाई में गिरने के बाद महिला जिंदा थी और उसे बचा लिया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान चली गई.
मुंबई की 27 साल की सोशल मीडिया influencer अन्वी कामदार की रायगढ़ में पहाड़ से गिर कर मौत, रील बनाने के दौरान हुआ हादसा.#AanviKamdar#LatestNews #महाराष्ट्र#Mumbai #Kumbhewaterfall #socialmedia #reelsvideo pic.twitter.com/pYhez29vwb
— Maharashtra Bandhu News (@BandhuNews_in) July 18, 2024
सोमनाथ घरगे ने बताया कि ‘महिला को खाई से बचाने के लिए जब हम नीचे उतर रहे थे उस समय हमारे ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे. स्थिति देखकर ऐसा लगा कि था महिला जिंदा नहीं बची होगी हालांकि, करीब जाने पर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि वह जिंदा है. इसके बाद उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई.’
ALSO READ: Anant Ambani की शादी में कितनी खर्चा हुआ? जानिए कितने दिन में मुकेश अंबानी कर लेंगे इसकी भरपाई