T20 World Cup : टीम इंडिया ने बारबाडोस में इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की सेना ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. दरअसल वर्ल्ड कप जीतने किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं होता हैं. जब कोई टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतती हैं तो ओस जीत में सभी खिलाड़ियों की अहम भूमिका होती हैं. लेकिन आज इस लेख में हम 4 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों की सूची लाये हैं. जिन्होंने एक भी खेले बिना टी20 वर्ल्ड कप जीता हैं.
4) T20 World Cup 2024 के विनर संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी. हालाँकि ऋषभ पन्त के कंसिस्टेंट प्रदर्शन के कारण संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
3) यशस्वी जायसवाल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भारत के सबसे सफल टी20 बल्लेबाज थे. टूर्नामेंट की शुरुआत में माना ये भी जा रहा था कि वह ओपनिंग करेंगे लेकिन विराट कोहली के बतौर ओपनर खेलने के बाद जायसवाल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
2) युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके आलावा आईपीएल में भी उन्होंने सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया हैं. जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना तो गया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
1) T20 World Cup 2007 के विजेता पियूष चावला
पियूष चावला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम के एकलौते खिलाड़ी थे. जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वह बिना मैच खेले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.