iPhone 15 Pro : भारत सहित दुनिया में अगर किसी मोबाइल कंपनी का क्रेज हैं तो की कंपनी iPhone का हैं. इस फ़ोन का क्रेज लोगों के बीच सिर चढ़कर बोलता हैं. दरअसल इस कम्पनी के मोबाइल काफी महंगे होते हैं. ऐसे में सभी के लिए इसे खरीदना आसान नहीं हैं. इसी बीच iPhone खरीदने वाले एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जोकि सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं.
चोर बाजार से सख्स ने ख़रीदा iPhone 15 Pro मोबाइल
iPhone के शौक़ीन एक सख्स ने पैसों की कमी के कारण चोर बाजार से एक आईफोन खरीद दिया. इसके बाद जो उस लड़के के साथ हुआ वो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं.
सोशल मीडिया में एक लड़के का वीडियो छाया हुआ हैं, जिसमे वो अपना iPhone दिखा रहा हैं. वीडियो में सख्स कहता हैं कि, ‘दोस्तों मैंने आज चोर बाजार से सिर्फ 10 हजार में iPhone 15 प्रो ख़रीदा हैं. एकदम असली फोन है, मैं वीडियो में आपको इस बेहद शानदार मोबाइल के फीचर्स दिखाता है.’
इसके बाद सख्स जैसे ही मोबाइल ऑन करने की कोशिश करता हैं तो फोन ऑन ही नहीं होता है. ऐसे में वह मोबाइल को चार्ज पर लगा देता हैं. चार्ज करने के बाद लड़का अपना मोबाइल ऑन करता हैं तो सबसे पहले उसे Apple का लोगो नजर आता हैं और लड़का फिर बेहद ही खुश हो जाता हैं. लेकिन इसके बाद उसे iPhone 15 प्रो में सैमसंग, मोटो, लेनोवो, नोकिया सभी कंपनीज के लोगो नजर आने लगते हैं. इसके देखने लड़के के होश ही उड़ जाते हैं.
देखें iPhone 15 Pro का वीडियो:-
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो को इन्स्टाग्राम पर naughtyworld ने शेयर किया हैं और अब तक लाखों लोगों ने देखा हैं. इस बेहद ही मजेदार वीडियो पर लोगों के बेहद ही फनी कमेंट भी आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘भाई खुश हो जाओ, सभी मोबाइलों का कॉम्बो मिला हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शुक्रर कर इसमें टाटा हुंडई और महिंद्रा का लोगो नहीं आया.’
ALSO READ: TATA-BSNL की डील ने जियो-एयरटेल के होश उडाए, अब कोने-कोने में मिलेगा फास्ट इंटरनेट