Luv Sinha : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अलग-अलग धर्म के हैं यही कारण हैं कि इनकी शादी चर्चा का विषय रही. खबर ये थी कि इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं था हालाँकि पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम ने ख़ुशी-ख़ुशी बेटी सोनाक्षी को आशीर्वाद दिया लेकिन शादी में दोनों भाई लव-कुश शामिल नहीं हुए.
जिसके बाद खबरें आने लगी कि शादी से परिवार में अनबन हो गयी हैं लेकिन फिर कुश ने कहा कि वह शादी में नजर नहीं आये लेकिन वह शादी में शामिल थे. इसी बीच अब लव सिन्हा ने इस पर रिएक्शन दिया हैं और जहीर इकबाल के पिता को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया हैं.
जहीर इकबाल के पिता पर Luv Sinha ने किया कटाक्ष
सोनाक्षी सिन्हा के बड़े भाई लव सिन्हा ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था. जिसमे उन्होंने जहीर इकबाल के पिता पर निशाना सादते हुए लिखा था कि ‘न्यूज स्टोरी के लिए उनके फॅमिली कारोबार के बारे में बकायदा कहानियां बनाई गयी हैं. ऐसे में कोई भी ग्रे एरिया पर ध्यान न दे. जैसे की दूल्हे के पिता कि एक राजनेता से नजदीकियां हैं. जिनकी ईडी पूछताछ ‘वाशिंग मशीन’ में गायब हो गई. न ही दूल्हे के पिता की दुबई में रहने की कोई भी भनक थी.’
कई लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर लव सिन्हा ने ये ट्वीट क्यों किया? बता दे कि सोशल मीडिया पर काफी दिनों से ये दावा किया जा रहा हैं कि ज़हीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी मुंबई के एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. उनका बिजनेस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला हैं. रतनसी सलमान खान करीबी माने जाते हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने उनसे काफी पैसे भी उधार लिए हुए हैं.
सोनाक्षी से रिश्ता नहीं रखना चाहते Luv Sinha
इकबाल के पिता को लेकर कटाक्ष करने के बाद लव सिन्हा ने एक और ट्वीट किया. जिसमे उन्होंने कहा कि वह उन लोगों से रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं. लव ने लिखा, ‘कारण बहुत साफ़ हैं कि मैं इसमें (शादी) शामिल क्यों नहीं हुआ और अब चाहे कुछ भी हो. मैं कुछ लोगों के साथ रिश्ता नहीं रखूँगा. मुझे इस बात की काफी ख़ुशी हैं कि मीडिया के एक सदस्य ने पीआर टीम द्वारा दिखाई जा रही मनधड़क कहानियों पर भरोसा न करके अपनी रिचर्स की.’