Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ में इन दिनों सब कुछ अच्छा नहीं चल रही हैं. इसी बीच जूनियर बच्चन का एक पुराना ब्यान वायरल हो रहा हैं. जिसमे वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह मां जया और पत्नी ऐश्वर्या के बीच फंसे हुए हैं.
दरअसल कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन कॉफी विद करण शो में नजर आये थे. इसी दौरान की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं.
माँ-पत्नी के बीच फंसे हैं Abhishek Bachchan
चैट शो में होस्ट करण जौहर अपने मेहमान अभिषेक बच्चन से पूछते हैं कि क्या आप कभी अपने घर में तीन महिलाओं जया बच्चन, श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच फंसा-फंसा महसूस करते हैं?. क्योंकि आप घर के लाडले हैं, जया-श्वेता की आँखों का तारा हो और अब आपकी जिंदगी में कोई महिला भी हैं.
करण जौहर इस सवाल का कुछ जवाब दे पाते इससे पहले ही ऐश्वर्या बोल पडती हैं कि इकलौता वक्त जब पत्नी को बाकि औरत का दर्जा दिया जाता हैं.
ALSO READ: ऐश्वर्या राय और अभिषेक में से कौन बेहतर एक्टर? Shweta Bachchan ने कहीं भाभी के लिए चुभने वाली बात
जानिए Abhishek Bachchan का जवाब
ऐश्वर्या के बाद अभिषेक बच्चन भी ट्रिकी सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘हाँ मुझे लगता हैं कि इसका श्रेय पूरी तरह से गर्ल्स को दिया जाना चाहिए. मेरा इससे बेहद कम ही लेना देना हैं.’
जूनियर बच्चन आगे कहते हैं कि एक बात ये भी हैं कि माँ और ऐश्वर्या मेरे बहुत करीब हैं. वो प्रत्येक चीज के बारे में मुझसे बात करती हैं. इसके आलावा जब महिला पहली बार अपने पति के घर आती हैं तो वो जाहिर तौर पर थोडा असहज महसूस करती हैं.
आगे अभिषेक कहते हैं कि ‘मेरा मानना हैं कि एक एकलौता इन्सान जो सही मायने में उस खालीपन को भर सकता हैं वो और कोई नहीं बल्कि सास हैं.’
बता दे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी. शादी के बाद इस खूबसूरत कपल को आराध्या के रूप में एक बेटी का आशीर्वाद भी मिला. हालाँकि पिछले कुछ समय से मीडिया में ये दावा किया जा रहा हैं कि दोनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा हैं और दोनों का तलाक हो सकता हैं.
ALSO READ: Aishwarya Rai ने किसी वजह से छोड़ा ससुराल? अगर आप जया बच्चन सोच रहे हैं तो आप गलत हैं