Abhishek Sharma Net Worth: आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20I में शतक लगातार इतिहास रच दिया हैं. दरअसल शर्मा पहले टी20 में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे लेकिन फिर उन्होंने जबदरस्त वापसी की और अपनी टीम को 100 रनों की बड़ी जीत दिलाई.
अभिषेक शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके मेंटर युवराज सिंह हैं और अब इस खिलाड़ी ने युवराज के भरोसे पर खरे उतरकर सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल खुश कर दिया हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ और सैलरी के बारे में जानेगे.
अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ (Abhishek Sharma Net Worth)
भारत की युवा प्रतिभा अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 करोड़ रूपए हैं. दरअसल अब तक ये खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेला था लेकिन अब टीम इंडिया में आने के बाद इनकी नेट वर्थ तेजी से बढ़ सकती हैं.
अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और कव्या मारन की टीम ने उन्हें 6.5 करोड़ रूपए की मोटी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था हालाँकि अभी अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मालिक को खुश कर दिया.
अभिषेक शर्मा को घरेलू क्रिकेट से होने वाली कमाई की बात करें तो उन्होने सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग के एक मैच के लिए उन्हें 1.11 लाख रूपए फीस मिलती हैं. इसके आलावा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें प्रति मैच 3.24 लाख रूपए का भुगतान किए जाता हैं.
अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेलते हैं और इसके लिए उन्हें प्रति मैच 12.60 लाख रूपए की मोटी फीस भी मिलती हैं. रिपोर्ट्स के आनुसार शर्मा विज्ञापनों से भी सालाना 6-8 लाख रूपए की कमाई करते हैं.