Sohail Khan : सलमान खान के भाई और बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने साल 1998 में फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह से शादी की थी. जिसके बाद लगभग दो दशक तक वह एकदम परफेक्ट कपल की तरह रहे लेकिन फिर अचानक शादी के 24 साल बाद दोनों ने 2022 में तलाक ले लिया. बता दे सोहेल और सीमा के दो बेटे भी हैं.
क्या थी Sohail Khan और सीमा के तलाक की वजह?
सोहेल से तलाक के बाद सीमा ने शिवानी पाव के पॉडकास्ट में अपने और सोहेल के बीच के रिलेशनशिप और तलाक पर खुलकर बात की.
सीमा ने खुलासा किया कि सिर्फ 3 महीनें की डेटिंग के बाद वह सोहेल खान के साथ भाग गई थी और फिर उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में सोहेल संग शादी कर ली थी. उस उम्र में वह अपने एक्टर पति के साथ किसी और महिला को देख काफी असहज महसूस करती थी और उनके उपर सोशल दवाब भी रहता था.
पॉडकास्ट के दौरान सीमा ने पूछा गया कि उन्होंने जब सोहेल से अलग होकर तलाक लेने का फैसला किया?. इस सवाल के जवाब में सीमा ने खुलासा किया कि ‘ये बात किसी से छिपी नहीं रही हैं कि मैं तलाक लेने से कुछ साल पहले ही सोहेल से अलग हो गई थी. हम साथ नहीं रहते थे लेकिन फिर भी लोगों को ये लगता था कि हम दोनों साथ-साथ हैं.’
सीमा ने आगे कहा कि ‘एक समय ऐसा आ गया था जब मुझे शादी और बेटे निर्वाण में से किसी एक को ही चुनना था. मेरे बेटा उस रास्ते पर निकल रहा था, जिससे मैं बेहद डरती थी. फिर मुझे ये अहसास हुआ कि या तो मैं सभी सारी एनर्जी अपनी शादी बचाने के लिए लगा दू या अपने बेटे को बचाने पर. फिर मैंने कठिन फैसला लेते हुए बेटे को चुना.’
क्या Sohail Khan की लाइफ में थी कोई और लड़की? सीमा ने दिया जवाब
सोहेल और सीमा के तलाक की खबर सामने के दौरान एक अफवाह काफी उडी थी कि सोहेल की लाइफ में कोई और महिला हैं. जिसके चलते उनका तलाक हो रहा हैं. इस अफवाह पर सीमा ने कहा कि एक अफवाह एकदम बकवास हैं. उन्होंने कहा कि की वजह कोई महिला नहीं थी बल्कि ये उनका खुद का फैसला हैं.
सीमा ने आगे कहा कि ‘तलाक के दौरान सिर्फ प[पेपर वर्क ही बाकि था, हमारा रिलेशनशिप तो पहले ही खत्म हो चूका था.’