Rohit Sharma : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 110 रनों की जीत के साथ मेजबान श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर दिया हैं. दरअसल 27 साल में ये पहला मौका हैं जब श्रीलंका की टीम ने वनडे द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय कप्तान को हराया हैं.
बता दे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. जिसके बाद सीरीज के आखिरी दो मैचों में मेजबान ने जीत दर्ज करके सीरीज जीत ली हैं.
Rohit Sharma ने कहा स्पिन चिंता का विषय
वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूछा गया कि क्या स्पिन भारतीय टीम के मुसीबत बन गयी हैं?. इस सवाल के जवाब में हिटमैन ने बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया.
ALSO READ: Rohit Sharma ने चली ये चाल, अब हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा T20I टीम का कप्तान
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता(स्पिन समस्या) का विषय है. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें निजी तौर पर से और एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा. यह एक मजाक है, जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो कभी भी आत्मसंतुष्टि नहीं होगी. जब मैं कप्तान हूं तो इसकी कोई संभावना नहीं है. लेकिन आपको अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा. श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला.’
कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आखिरी वनडे में किये गए 3 बदलावों पर भी बात की. रोहित ने कहा, ‘हमने परिस्थितियों को देखा और संएक अलग कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़े, ऐसे लोग भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए बदलाव हुए हैं. हमें इस सीरीज की पॉजिटिव्स के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगली बार जब हम ऐसी परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें बेहतर तरीके से तैयार रहने की जरूरत है. ये चीजें होती हैं, सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है, आप यहां-वहां एक अजीब सीरीज हारेंगे लेकिन यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं.’
ALSO READ: Hardik Pandya ने नताशा संग तलाक किया कन्फर्म, सोशल मीडिया जरिए की पुष्टि