Arshad Nadeem : पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल अपने नाम किए हैं लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि भारत के पांच मेडल पर पाकिस्तान का एक गोल्ड मेडल भी भारी पड़ा हैं. दरअसल भाला फेंक इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सभी को चौंकाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया हैं. जबकि भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता.
नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी मां सरोज देवी ने रिएक्शन देते हुए कहा कि गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम भी उनके बेटे ही हैं. इसी बीच अब अरशद नदीम की मां का भी एक ब्यान तेजी से वायरल हो रहा हैं.
Arshad Nadeem की मां का ब्यान हुआ वायरल
नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी मां बेहद खुश हैं हालाँकि इस दौरान वह नीरज की तारीफ भी करती हुई नजर आई. अरशद की मां ने नीरज की लिए कहा, ‘वो (नीरज चोपड़ा)भी मेरे बेट जैसें हैं. वो मेरे बेटे नदीम के दोस्त भी हैं और भाई भी. हार और जीत सब लक की बात है. वो भी मेरे बेटे हैं. अल्लाह मियां उन्हें भी सफलता दे. वो दोनों भाई हैं और मैं दोनों के लिए दुआ करती हूं.’
बता दे जैवलिन इवेंट के फाइनल में अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था जबकि नीरज ने भी 89.45 मीटर दूर भाला थ्रो करके सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया था.
नीरज चोपड़ा की मां ने की थी Arshad Nadeem की तारीफ
नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी मां ने अरशद नदीम की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘ हम बेहद खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर भी है. जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है. मेहनत करके मेडल लेकर गया है. प्रत्येक खिलाड़ी का दिन होता है. नीरज चोटिल हो गया था, इसलिए हम उसके परफॉरमेंस से काफी खुश हैं. जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा तो मैं उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी.’