Jasprit Bumrah : वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा हैं कि उनसे टेस्ट की उप-कप्तानी छिनी जा सकती हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैं कि आने वाले दिनों में टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शुभमन गिल को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता हैं.
शुभमन गिल को Jasprit Bumrah के स्थान पर बनाया जा सकता हैं टेस्ट टीम का उपकप्तान
शुभमन गिल एक बेहद ही होनहार युवा बल्लेबाज हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20I और वनडे सीरीज के दौरान भी उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं.
श्रीलंका दौरे के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं और इस सीरीज के दौरान ही शुभमन गिल को ये बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं.
ALSO READ: Brian Lara ने जसप्रीत बुमराह नहीं इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सबसे महान तेज गेंदबाज
बता दे शुभमन गिल को आने वाले समय में सभी फॉर्मेट के लिए कप्तान का एक सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा हैं और इसी दिशा में एक ये महत्वपूर्ण कदम हो सकता हैं. इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ये चाहते हैं कि जब गिल को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाये जाए, उससे पहले उन्हें उप-कप्तान का अच्छा-खासा औ अनुभव हो. जिसके चलते गंभीर ने जसप्रीत के स्थान पर गिल को उप-कप्तान बनाने का प्रस्ताव सामने रखा हैं, जिस पर की लगभग मोहर भी लग चुकी हैं और आने वाले समय में इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.
श्रीलंका सीरीज के दौरान रेस्ट पर Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यादगार प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर खेली जा रही टी20I और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया हैं हालाँकि माना जा रहा हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से वह फिर से वापसी कर सकते हैं.
ALSO READ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Rinku Singh और रुतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा