All-time Olympic Gold Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 का सफल समापन हो चूका हैं. पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेलों का महाकुंभ ओलंपिक आयोजित हुआ. जिसमे दुनियभर के 10 हजार से अधिक एथलीट्स में 32 खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई.
पेरिस ओलंपिक कई मायनों में बेहद ही शानदार रहा हैं. दरअसल इस साल कई ओलंपिक रिकार्ड्स टूटे जबकि कुछ खिलाड़ियों ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर डाले. इन सब के बीच आज इस लेख में हम ओलंपिक में सबसे अधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले देशों के बारे में जानेगे.
5) ग्रेट ब्रिटेन- 298 (All-time Olympic Gold Medal)
ग्रेट ब्रिटेन ने ओलंपिक में कुल 981 मेडल अपने नाम किए हैं. इस दौरान ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने 298 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. जबकि 340 सिल्वर और 343 ब्रॉन्ज भी जीते हैं.
4) चीन- 303
चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 40 गोल्ड मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. दरअसल चीन ने ओलंपिक के इतिहास में कुल 303 गोल्ड मेडल जीते हैं.
ALSO READ: ओलंपिक से अयोग्य होने से निराश Vinesh Phogat ने किया कुश्ती से किया सन्यास का ऐलान
3) जर्मनी- 450
जर्मनी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 12 गोल्ड मेडल अपने नाम किए. बात ओवरऑल रिकॉर्ड की करें तो जर्मनी ने ओलंपिक के इतिहास में 450 गोल्ड मेडल जीते हैं.
2) रूस- 608
रूस का भी ओलंपिक में हमेशा से दबदबा रहा हैं. रूस ने ओलंपिक में कुल 1624 मेडल जीते हैं. इस दौरान रूस के खिलाड़ियों ने 608 गोल्ड और 515 सिल्वर के साथ-साथ 501 ब्रॉन्ज भी जीते हैं.
ALSO READ: Vinesh Phogat के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर PM नरेंद्र मोदी का आया रिएक्शन
1) यूनाइटेड स्टेट्स- 1101 (All-time Olympic Gold Medal)
ओलंपिक इतिहास में सबसे अधिक मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनाइटेड स्टेट्स के नाम हैं. यूएसए ने अब तक कुल 1101 गोल्ड और 874 सिल्वर के साथ आलावा 780 ब्रॉन्ज सहित कुल 2755 ओलंपिक मेडल जीते हैं.
ओलंपिक इतिहास में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने अब कुल 10 गोल्ड मेडल सहित 41 मेडल जीते हैं. इस दौरान एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि भारत ने 10 गोल्ड में से 8 गोल्ड तो सिर्फ हॉकी में जीते हैं. सबसे अधिक गोल्ड मेडल जीतने के मामलें में भारत टॉप 50 देशों में भी नहीं हैं.