Nita Ambani : मुकेश और नीता अंबानी के लाड़ले बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से शादी कर ली हैं. जिसके बाद जियो वर्ल्ड सेंटर में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया गया. जिसमे देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई. दरअसल नेता-अभिनेता, खेल और अध्यात्मिक गुरु से लेकर कई नामचीन हस्तियाँ कार्यक्रम में शामिल रही और वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
Nita Ambani ने जोड़े हाथ
अनंत-राधिका के शादी के पहले मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने खुद बाहर आकर पैपराजी और मीडिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बेहद ही सादगी से मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया.
इस दौरान नीता अंबानी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ‘आप सभी इतने दिनों तक मेरे घर के बाहर अनंत-राधिका की शादी के लिए आए हुए हैं. आप सभी मैं तहे दिल से धन्यवाद कहती हूं.’
आगे नीता ने कहा, ‘ये शादी का घर है और आप हमारी जश्न का हिस्सा बनें. आपके सब्र और समझदारी के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.’
आगे नीता ने ये भी कहा कि ‘ये शादी का घर है, मुझे या अंबानी परिवार से कुछ भी भूल-चूक हुई हो तो हमे माफ कर देना. मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे.’
Nita Ambani ने मीडिया के लोगों को दिया न्योता
अनंत-राधिका की शादी का रिसेप्शन 14-15 जुलाई को हैं. ऐसे में नीता ने सभी मीडिया-कर्मियों को रिसेप्शन में आना का न्योता देते हुए कहा कि ‘आप सभी को रिसेप्शन के लिए न्योता मिल गया होगा. आप कल सभी हमारे मेहमान बनकर आना. मैं आप सभी का इंतजार करूंगी. हम अपने परिवार के साथ आपके आने का इंतजार करेंगे.’
मीडिया से मुलाकात के दौरान नीता अंबानी ने पिंक कलर की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इसके आलावा उन्होंने अपने लुक को हैवी डायमंड जूलरी, माथे पर गुलाबी बिंदी और जूड़े के साथ कंपलीट किया था. जिसमे वह हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही थी.
ALSO READ: VIDEO: राधिका-अनंत की संगीत सेरेमनी में धोनी-सलमान ने एक साथ लगाए ठुमके, पांड्या ने भी लूटी महफिल