Ananya Panday : अनन्या पांडे इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं. ये अदाकारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स की खबरों के कारण भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक तरफ आदित्य रॉय कपूर संग उनके ब्रेकअप की बातें हो रही हैं, दूसरी तरफ उनका नाम हार्दिक पांड्या संग जोड़ा जा रहा हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी में अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या एक साथ डांस करते हुए नजर आए थे. दोनों ने वीडियोज ने भी सोशल मीडिया में खूब धूम मचाई थी. इसके बाद से दोनों के अफेयर की ख़बरें भी लगातार सुनने को मिल रही हैं.
Ananya Panday ने शादी के प्लान को लेकर कहीं अजीबोगरीब बात
हार्दिक पांड्या संग अफेयर की अफवाहों के बीच अनन्या पांडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे वह अपने शादी के प्लान्स को लेकर खुलकर बात कर रही हैं.
वायरल वीडियो में अनन्या अपनी खास फ्रेंड शनाया संग बात करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में शनाया अनन्या से ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘मुझे ऐसा लगता हैं. हम दोनों में तुम्हारी(अनन्या) शादी पहले होगी. फिर सुहाना की होगी और फिर मेरी.’
ALSO READ: नताशा से तलाक हुआ तो इस एक्ट्रेस के करीब आ रहे हैं Hardik Pandya, सोशल मीडिया पर किया फॉलो
शादी की बात सुनकर अनन्या बेहद ही उत्साहित नजर आती हैं और कहती हैं कि ‘आई लव लव .. मैं इसके इंतज़ार में हूँ.’
आगे शनाया कहती हैं कि वह एक ट्रेडिशनल शादी करना चाहती हैं. जिसके जवाब में अनन्या कहती हैं कि ‘मैं भी… मुझे तीन बार(तीन तरह से) शादी करनी हैं. मुझे कई सारे फंक्शन्स करने हैं.’
बता दे अनन्या पांडे का वायरल वीडियो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक एपिसोड के दौरान का हैं. दरअसल इसी एपिसोड में अनन्या के माता-पिता ने फिर से शादी के वचन दिए थे.
इन सब के बीच अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में वह ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थी. इसके आलावा जल्द ही वह ‘शंकरा’ फिल्म में भी नजर आएगी.