Anshuman Gaekwad Passed Away : भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्टार बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में गुजरात के वडोदरा में निधन हो गया हैं. इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 1971 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 1987 तक देश के लिए 40 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मुकाबले खेले.
ब्लड कैंसर से जंग हारे अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad Passed Away)
अंशुमन गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और हाल ही में जब उनकी बीमारी की खबर सामने आई थी और कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई से अंशुमन की मदद की अपील की थी. इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी बीसीसीआई से मदद से गुहार लगाई थी.
ALSO READ: Tishaa Kumar passes away: 90 के दशक के मशहूर एक्टर की बेटी का 21 साल की उम्र में निधन
इसके बाद बीसीसीआई सेकेटरी जय शाह ने अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी किया था. भारत का ये पूर्व क्रिकेटर काफी समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहा था और उन्होंने पहले अपना ईलाज लंदन में कराया था और बाद में उन्हें वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टर कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें बचाने में सफल नहीं ही पाए और 31 जुलाई को देर रात उन्होंने आखिरी सास ली.
अंशुमन गायकवाड़ के निधन की खबर मिलने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट द्वारा श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, ‘श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके अहम योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. वे एक बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी और शानदार कोच थे. उनके निधन से मैं काफी दुखी हूं. उनके परिवार और फैन्स के मेरी प्रति संवेदना हैं. ओम शांति.’
पीएम मोदी के आलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘श्री अंशुमान गायकवाड़ की फॅमिली और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह एक बेहद ही दुखद घटना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
ALSO READ: GS Samuelraj: टीम में जगह नहीं मिलने से दुखी भारतीय क्रिकेटर ने की खुदखुशी, फ्लाईओवर से कूदकर दी जान