Antilla Electricity Bill : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. मुंबई स्थित 27 मंजिल इस इस घर में तीन हेलीपैड, 168 कारों के लिए बड़ी पार्किंग, एक स्विमिंग पूल, एक स्पा, एक मेडिकल सर्विस सेंटर, एक बेहद ही शानदार मंदिर, एक रूफटॉप गार्डन, कई बड़े लिफ्ट और एक थिएटर शामिल हैं.
एक दिलचस्प बात ये हैं कि एंटीलिया की देखरेख के लिए 600 लोगों का स्टाफ भी हैं. एंटीलिया में सुख-सुविधा की सभी चीजे मौजूद हैं ऐसे में इसके लिए बिजली की भी काफी आवश्यकता पड़ती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एंटीलिया में बड़ी मात्रा में बिजली इस्तेमाल की जाती हैं. हैरानी वाली बात ये हैं कि अकेले एंटीलिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बिजली से मुंबई में लगभग 7,000 मिडल क्लास घरों को बिजली मिल सकती है.
ALSO READ: Mukesh Ambani Driver: दिल्ली के CM से भी ज्यादा हैं मुकेश अंबानी के ड्राईवर की सैलरी
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का बिजली का बिल (Antilla Electricity Bill)
एंटीलिया की एक सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि इस घर को 8 तीव्रता तक के भूकंप को झेलने के लिए डिजाइन किया गया है. बताया जाता हैं कि साल 2006 में इस घर को बनाने का काम शुरू हुआ और साल 2010 में 15000 करोड़ रूपए की लागत के बाद ये घर तैयार हुआ था.
कहा जाता है कि अंबानी के एंटीलिया में लगभग हर वो सुविधा मौजूद है, जोकि एक घर में हो सकती हैं. एंटीलिया में काम करने वाले एक-एक शख्स को 1.5 से 2 लाख रूपए की मोटी सैलरी भी दी जाती हैं.
बात मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया के बिजली बिल की बात है तो एंटीलिया में प्रत्येक महीने लगभग 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत होती हैं. ऐसे में अंबानी के घर की मासिक बिजली बिल औसतन लगभग 70 लाख रुपये है और रिपोर्ट के अनुसार यह कभी-कभी इससे भी अधिक हो जाती हैं.
ALSO READ: Anant Ambani की शादी में कितनी खर्चा हुआ? जानिए कितने दिन में मुकेश अंबानी कर लेंगे इसकी भरपाई