Grey Divorce : पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों गलत कारणों से काफी लाइमलाइट में हैं. मीडिया में दोनों के बीच की अनबन की खबरों को काफी तूल पकड़ा हुआ हैं. बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की ख़बरें तो काफी दिनों से सुनने को मिल रही थी लेकिन बीते दिनों जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय-आराध्या बच्चन परिवार से अलग-अलग पहुंचे तो से दोनों परिवारों में अनबन की खबरें और तेज हो गई हैं.
मीडिया में अब ये दावा किया जा रहा है कि जल्द अब दोनों ग्रे डिवोर्स ले सकते हैं. देश-विदेश में इन दिनों ग्रे डिवोर्स का चलन काफी तेजी से बढ़ा हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम ग्रे डिवोर्स के बारे में जानेगे.
ALSO READ: Aishwarya Rai ने किसी वजह से छोड़ा ससुराल? अगर आप जया बच्चन सोच रहे हैं तो आप गलत हैं
क्या होता हैं Grey Divorce?
ग्रे-डिवोर्स क्या होता है? इसके बारे में भारत के कम ही लोगों को पता होगा. दरअसल जब लोग एक-दूसरे के साथ काफी समय तक साथ रहने के बाद 50+ की उम्र में आपसी सहमती से अलग होने के फैसला कराते हैं तो इसे ग्रे-तलाक का नाम दिया जाता हैं. माना जाता हैं कि एक साथ शादी के इतने साल हो जाने के बाद बच्चे भी बड़े और समझदार हो जाते हैं. ऐसे में इतने साल साथ रहने के बाद पार्टनर से अलग हो जाना आसान नहीं होता है.
ग्रे-डिवोर्स को अक्सर सिल्वर स्प्लिटर्स या फिर डायमंड तलाक के नाम से भी जाना जाता हैं. एक दिलचस्प बात ये भी हैं कि कई बार ग्रे तलाक को काफी हद तक सफेद बालों से जोड़कर देखा जाता है, जोकि आमतौर पर 40-50 की उम्र के बाद कॉमन होता है. दरअसल भारत में तो ये काफी नया हैं लेकिन पश्चिमी देशों में ग्रे- तलाक काफी तेजी से फैल चुका है.
बता दे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में परिवार वालों की मौजूदगी में बेहद ही धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद साल साल 2011 में ऐश्वर्या ने एक बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया था.
ALSO READ: जब बिन बुलाएं अमिताभ बच्चन की पार्टी में पहुँच गई थी Rekha, फिर बाथरूम में…..