Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं. इन दिनों भी वह अपनी निजी लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल दावा किया जा रहा हैं कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का 4 साल पुराना रिलेशनशिप खत्म हो गया हैं. इसी बीच मलाइका संग अपने रिलेशनशिप पर अर्जुन कपूर के चुप्पी तोड़ी हैं.
जानिए क्या बोले Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरों पर उनके एक करीबी का अपडेट आया हैं. दरअसल इस खूबसूरत कपल के फैन्स अभी तक ब्रेकअप की खबरों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. बताया जा रहा हैं कि ब्रेकअप की खबर सामने पहले तब सामने आई जब मलाइका ने अर्जुन को बर्थडे विश तक नहीं किया. यहाँ तक कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट तक नहीं डाला.
अर्जुन ने अपने बर्थडे पर पार्टी रखी थी, जिससे मलाइका ने दूरियां बनाकर रखी थी. जिसके बाद से ब्रेकअप की खबरों ने तूल पकड लिया. इन सब खबरों के बीच सोशल मीडिया स्टार विद जैनिस पर बात करते हुए अर्जुन ने बताया कि उन्होंने मलाइका के साथ अपने रिश्ते को इंस्टा-ऑफिशियल बनाने का कदम इसलिए उठाया था क्योंकि उन्हें नहीं पसंद की कोई भी चोरी छिपे उनकी निजी लाइफ को लेकर कुछ बातें करे.
बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने आगे कहा कि हम सभी लोगों को एक-दूसरों के बारे में सभी चीजें जाननी होती है और फिर दूसरों को लाइफ पर कमेंट करते हैं. वे कब शादी करेंगे? वे एक साथ में अच्छे नहीं लगते. आपको लगता है कि दोनों का रिश्ता चलेगा? वह उसमें क्या देखती है? देखो वह कैसा दिख रहा है. इन सभी बातों को हमेशा से रोकने के लिए एक इंटरव्यू की आवश्यकता होती है. मैं ये कभी नहीं चाहता कि हमारे बारे में भी ये बाते हों.