Armaan-Kritika Intimate: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक छाए हुए हैं. दर्शकों को उनका खेल काफी पसंद आ रहा हैं. यही कारण हैं कि उन्हें ट्रॉफी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. कुछ दिनों पहले अरमान ने विशाल पांडेय को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था.
इसके आलावा अरमान मलिक अब अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ रोमांस के कारण लाइमलाइट में बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी में अरमान-कृतिका के कोजी मोमेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब कोई दो प्रतियोगी इस तरह रोमांस करते हुए नजर आए हैं लेकिन अरमान-कृतिका ने तो सभी हदें पर कर दी हैं.
अरमान का इस तरह फैमिली शो में पत्नी के साथ इंटीमेट होना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नही आ रहा हैं. यही कारण हैं कि उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं.
ALSO READ: थप्पड़ कांड के बाद कच्चा बादाम फेम Anjali Arora ने अरमान मलिक को लगाईं फटकार
कैमरे में से क्स करते हुए पकड़े गए अरमान-कृतिका (Armaan-Kritika Intimate)
बिग बॉस पर अपडेट देने वाले एक सोशल मीडिया पेज से एक वीडियो शेयर की गयी हैं. जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ पर नजर आ रहे हैं और जैसे ही कमरे की लाइट बंद होती हैं तो अरमान और कृतिका एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं. सबसे पहले तो दोनों एक-दूसरे की ओर देखकर प्यार भरी स्माइल करते हैं.
फिर अरमान हाथ से कुछ मोमेंट्स करते हुए नजर आते हैं. लेकिन सबसे हैरानी वाला पल तो तब आया जब बिग बॉस के घर में 500 कैमरे के सामने अरमान और कृतिका इंटीमेट होने लगते हैं और दोनों के बीच की ये हरकत कैमरे में भी कैद हो गई. उनका यह विवादित वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा हैं.
ALSO READ: अरमान मलिक ने मारा थप्पड़ तो भड़क गए Vishal Pandey ने माता-पिता, अरमान को सुनाई खरी-खोटी
Armaan-Kritika Intimate Video Viral:
Exclusive:-
Armaan And Kritika are caught doing S€X
Ye Sab Kya Kya Dekhna Pad Ra Hai Family Show Me 😂#ElvishYadav #ElvishArmy #BiggBossOTT3 #LuvKataria #ArmaanMalik #VishalPandey #SaiKetanRao #SanaMakbul https://t.co/vvOZDinLxN
— #BIGBOSS X 👁🧢 (@Bigboss_x0) July 15, 2024