Ashish Nehra : टी20I सीरीज में क्लीन-स्वीप करने के बाद टीम इंडिया इको 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 32 रनों की हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम इंडिया की रणनीती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को आड़े हाथ लिया हैं.
नेहरा ने दावा किया हैं कि कोच गंभीर की रणनीति अच्छी नहीं हैं. दरअसल उनका कहना हैं कि गंभीर को श्रीलंका सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह अन्य खिलाड़ियों को अजमाना चाहिए था.
Ashish Nehra ने कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए
दूसरे वनडे में मिली हार के बाद आशीष नेहरा टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से काफी खफा हैं. उनका कहना हैं कि मैं ये अच्छे जानता हूं कि बतौर कोच गौतम गंभीर नए हैं, वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन मैं तो यही कहूँगा कि इस सीरीज के लिए कोहली और रोहित को आराम देना चाहिए था.
नेहरा ने आगे कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर अगर कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता था. गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं हैं, जो रोहित और कोहली के साथ सही तालमेल बिठाना चाहते हो. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के स्थान पर युवा खिलाड़ियों को अजमाना चाहिए था.
बता दे अब तक श्रीलंका के खिलाफ कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तो शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में दो तूफानी अर्द्धशतक लगाए हैं लेकिन कोहली अब तक सीरीज में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. कोहली ने पहले वनडे में 32 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन निकले थे.
ALSO READ: जब यूट्यूबर Armaan Malik पर एक बच्ची ने लगाया था बेहद ही गंभीर आरोप, अब वायरल हुई FIR की कॉपी