Austria Vs Romania : क्रिकेट के खेल में आखिरी गेंद फेंके जाने तक नतीजे को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता हैं. दरअसल क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता हैं. ऐसा ही एक नजारा यूरोपियन टी10 लीग में देखने को मिला. दरअसल चेज करने वाली टीम ने मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो बेहद ही हैरान कर देने वाला हैं.
12 गेंदों में बने 61 रन (Austria Vs Romania)
10 ओवरों के मैच में रोमानिया ने पहले खेलते हुए 167 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. जवाब में मैच में ऐसा मोड़ आ गया जब ऑस्ट्रिया को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 61 रनों की दरकार थी और ऐसा लगने लगा था कि मैच रोमानिया आसानी से जीत लेगी.
आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रिया को 30.5 रन प्रति ओवर की रनगति से रन बनाने थे और सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि टीम के 8 विकेट गिर चुके थे लेकिन फिर मैच में कुछ ऐसा हुआ जोकि आजतक कभी नहीं हुआ था.
मैच में ऑस्ट्रिया ने 9वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बना डाले. इस ओवर में 9 रन तो एक्स्ट्रा के रूप में आए जबकि 32 रन बल्लेबाज ने बाउंड्री द्वारा बनाए. 41 रन बनने के बाद भी ऑस्ट्रिया के लिए मैच जीतना आसान नहीं था और अंतिम ओवर में टीम 20 रनों की जरुरत थी. इसके बाद ऑस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने आखिरी 5 गेंदों में ही 20 रन बनाकर मैच जीत लिया.
ALSO READ: Rohit Sharma ने चली ये चाल, अब हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा T20I टीम का कप्तान
देखें आखिरी 12 गेंदों का पूरा वीडियो:-
Austria chase 6️⃣1️⃣ runs in last 2 overs! 🤯#EuropeanCricket #EuropeanCricketInternational #StrongerTogether pic.twitter.com/Y8bLptmT56
— European Cricket (@EuropeanCricket) July 15, 2024
Austria Vs Romania मैच का स्कोरकार्ड
मैच में रोमानिया ने पहले खेलते हुए अरियान मोहम्मद के नाबाद 104 रन और सलामी बल्लेबाज मुहम्मद मोइज़ के 42 रनों की मदद से 10 ओवरों में 167/2 का स्कोर बनाया था.
जवाब में ऑस्ट्रिया की तरफ बल्लेबाज आकिब इकबाल ने सिर्फ 19 गेंदों पर 2 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 72 रनों की मदद से मैच 19.5 ओवरों में जीत लिया.
ALSO READ: Fact Check: क्या रूसी मॉडल एलेना टुटेजा को डेट कर रहे हैं Hardik Pandya?