Bajaj Freedom 125 CNG : सीएनजी कारों की सफलता के बाद लोग सीएनजी बाइक के बारे में सोचते थे लेकिन 5 जुलाई(गुरूवार) को बजाज ऑटो लिमिटेड ने लोगों की सोच को हकीकत में बदल दिया हैं दरअसल देश की मशहूर ऑटो कंपनी बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी हैं. इस बेहद ही खास मोटरसाइकल का नाम बजाज फ्रीडम 125 रखा गया हैं.
इस मोटरसाइकल की कीमत क्या हैं और इसकी क्या-क्या खासियत हैं, इसके बारे में हम इस लेख में जानेगे.
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत
दुनिया की पहली सीएनजी बाइक का इंजन 125 सीसी का हैं. जोकि फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मौजूद हैं. दरअसल फिलहाल कंपनी ने इसके 3 वैरिएंट्स बाजार में उतारे हैं. ये 3 वैरिएंट्स डिस्क एकआईडी, ड्रम एलइडी और ड्रम हैं.
ड्रम वैरिएंट की कीमत 95000 रूपए रखी गयी हैं. जबकि ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रूपए रखी गयी हैं. इसके आलावा तीसरे और आखिरी डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रूपए रखी गयी हैं.
क्या हैं Bajaj Freedom 125 CNG की खूबियाँ
Freedom 125 सीएनजी बाइक में एक बेहद ही दमदार और खूबसूरत एलईडी हेडलाइट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, के साथ-साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. दरअसल बजाज कंपनी ने फ्रीडम बाइक को रोबस्ट डिजाइन दिया है जोकि कई प्रकार के क्रैश टेस्ट से परखा गया हैं. इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक हैं जोकि सीट के नीचे की तरफ हैं. इसके आलावा बाइक में 2 लीटर का एक पेट्रोल टैंक भी दिया गया हैं.
बजाज ऑटो कंपनी ने फ्रीडम 125 सीएनजी में 125cc का डुअल फ्यूल इंजन लगाया है, जो 9.5PS का दमदार पावर और 9.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके आलावा बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मौजूद हैं.
ALSO READ: HP Chromebook : महज 10,990 में हप्ते का जबरदस्त लैपटॉप घर ले जाए, ये हैं साल 2024 की सबसे बड़ी डील