Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज ने कुल दिनों पहले इतिहास रचते हुए दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की. इस बेहद ही शानदार बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 रखा गया हैं. कंपनी ने इसमें 2 किलोग्राम का एक सीएनजी सिलेंडर लगाया हैं. इसके आलावा इसमें 2 लीटर का एक पेट्रोल टैंक भी दिया गया हैं.
कंपनी ने इस बाइक को लेकर ये दावा किया हैं कि ये बाइक एक किलोग्राम सीएनजी में 100km की माइलेज देगी. इसके आलावा एक लीटर पेट्रोल की माइलेज 65km होगी. इसी बीच फ्रीडम 125 को लेकर लोगों के रिव्यु आने लगे हैं और इस बड़ी सच्चाई सामने आई हैं.
जानिए कितनी हैं Bajaj Freedom 125 CNG की असली माइलेज?
रशलेन ने फ्रीडम 125 का माइलेज टेस्ट किया हैं. इस दौरान दुनिया की पहली सीएनजी ने 100km/kg नहीं बल्कि 85km/kg का माइलेज दिया हैं. हालाँकि इसमें कोई दोहराए नहीं हैं कि गाड़ी की माइलेज सड़क और ड्राइविंग कंडीशन पर निर्भर करती हैं. ऐसे में माना ये जा रहा हैं कि बेहतर ड्राइविंग और अच्छी सड़कों से इसकी माइलेज 100km/kg तक पहुँच सकती हैं.
Bajaj Freedom 125 CNG के शानदार फीचर्स और कीमत
माइलेज के आलावा अगर बात इसके फीचर्स और सेफ्टी की करें तो इस बेहद ही यूनिक बाइक में 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं. इसके आलावा कंपनी ने इसे 7 अलग-अलग कलर्स में लॉन्च किया हैं.
बताया जा रहा हैं कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी हैं और सीएनजी बाइक के शौक़ीन इसे ऑनलाइन या नजदीकी बाइक डीलर के पास जानकर भी आसानी से खरीद सकते हैं. दरअसल शुरुआत में इस बाइक की डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में होगी. इसके बाद अगले क्वार्टर से ये बाइक पूरे देश में मिल सकेगी.
बात दे फ्रीडम 125 को कंपनी ने 3 वैरिएंट में लॉन्च किया हैं. इसमें NG04 डिस्क एलईडी, NG04 ड्रम एलईडी और NG04 ड्रम शामिल हैं. बात इसकी कीमत करें तो NG04 डिस्क एलईडी की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख, NG04 ड्रम एलईडी की कीमत 1.05 लाख और NG04 ड्रम की कीमत 95000 रूपए हैं.