Basalt: टाटा मोटर्स के हाल ही में(7 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्च करके नए कूपे-बॉडी स्टाइल की शुरुआत कर दी हैं. इसके आलावा 9 अगस्त(शुक्रवार) को फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी बसॉल्ट लॉन्च कर दी हैं. इस दौरान उनकी कीमत का भी ऐलान किया गया.
दरअसल लॉन्च से कंपनी ने इसका एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया था. इस वीडियो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी इस कार की खूबी बताते हुए नजर आए थे.
इस जबरदस्त कार के फीचर्स बताने के दौरान दिग्गज क्रिकेटर जैसे ही कार की कीमत का ऐलान करते वाले होते हैं वैसे ही वह कार की कीमत पढ़कर बेहद ही हैरान हो जाते हैं. दरअसल ये सब एक मार्किट रणनीति का हिस्सा होता हैं.
Citroen Basalt की कीमत
टीजर वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में एक सवाल तो बार-बार आ रहा होगा कि आखिर सिट्रोएन बसॉल्ट को किस कीमत पर बाजार में लॉन्च किया जाएगा?. क्योंकि इस कार का सामना टाटा की कर्व से होने वाला हैं.
बता टाटा कर्व की करें तो फिलहाल कंपनी से कर्व के सिर्फ इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का ही ऐलान किया हैं. शायद कंपनी को भी सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत के ऐलान करने का इंतज़ार हैं. इसी बीच सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत भी सामने आ गयी हैं. दरअसल कंपनी ने बेसाल्ट के बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख रूपए तय की हैं.
Citroen Basalt के फीचर्स
सिट्रोएन बसॉल्ट के फीचर्स की बात करे तो इसमें फ्लिप-स्टाइल डोर हैंडल के साथ-साथ रैपराउंड एलईडी टेललैंप भी दिया गया हैं. इसके आलावा इसमें स्क्वायर्ड–ऑफ व्हील आर्क भी हैं. बसॉल्ट ने उपर की ओर उठी टेलगेट पैनल इस SUV को एक बेहद ही लग्जरी और सुंदर लुक देती हैं.