Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने बतौर कोच श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज जीत ली हैं. टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलका को उन्ही की सरजमी पर 3 मैचों की टी20I सीरीज में 3-0 से हरा दिया था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कोच गौतम गंभीर को जमकर तारीफ हो रही हैं. इसी बीच एक सवाल काफी सुर्खियाँ बतौर रहा हैं कि आखिर गौतम गंभीर को कोच के रूप में कितनी सैलरी मिल रही हैं?. आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब देंगे और कोच को लेकर कई दिलचस्प खुलासे भी करेगे.
Gautam Gambhir को कितनी सैलरी दे रहा हैं BCCI?
गौतम गंभीर को लेकर खबर आ रही हैं कि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच बन गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें बीसीसीआई से सालाना 12 करोड़ रूपए सैलरी मिलेगी. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उन्हें बीसीसीआई से महीनें के एक करोड़ के आलावा भी काफी कुछ मिलेगा.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैं कि गंभीर को सालाना 12 करोड़ फीस के आलावा भी कुछ खास सुविधाएं दी जाएगी. जिसमे सबसे अहम विदेशों दौरे पर मिलने वाला रोज का भत्ता हैं और ये भत्ता 21000 रूपए प्रतिदिन हैं.
ALSO READ: पांड्या के बाद Jasprit Bumrah के हाथ से भी जाएगी टेस्ट की उप-कप्तानी, कोच गंभीर ने बनाया खास प्लान
उदाहरण के लिए भारत की टीम वर्तमान में 22 जुलाई से लेकर 7 अगस्त पर श्रीलंका में सीरीज खेल रही हैं. ऐसे में गंभीर को 12 करोड़ सैलरी के आलावा 16 दिन का टोटल भत्ता 3,36,000 रूपए अतिरिक्त मिलेंगे.
BCCI Gautam Gambhir को देगी दो बेहद खास सुविधाएं
भारतीय कोच गौतम गंभीर को बीसीसीआई दो बेहद ही खास सुविधाएं भी देगी. दरअसल सैलरी के भत्ता के आलावा उन्हें बिजनेस क्लास में यात्रा और फाइव स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था भी बीसीसीआई की तरह से मुहैया कराई जाएगी. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि गौतम गंभीर इन दिनों श्रीलंका दौरे पर इन्ही सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं.