Mukesh Ambani : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. हालाँकि इससे पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक ऐसा काम किया हैं, जिसकी तारीफ विदेशों में भी हो रही हैं. दरअसल अंबानी परिवार ने मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर एक ‘सामूहिक विवाह समरोह’ रखा हैं. इस समारोह में अंबानी परिवार ने पालघर के 50 अंडरप्रिवलेज जोड़ों की शादी कराई हैं.
सोशल मीडिया पर मुकेश-नीता अंबानी द्वारा कराई गई शादी की कुछ फोटो भी तेजी से वायरल हो रही हैं. चलिए देखते हैं ये खास समारोह कैसा हैं.
अंबानी द्वारा आयोजित पालघर में आयोजित सामोहिक शादी समारोह में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ-साथ दोनों बेटे अनंत अंबानी, और आकाश अंबानी के आलावा बहू श्लोका अंबानी बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल भी नजर आए.
इंटरनेट पर वायरल इस फोटो में 50 अंडरप्रिविलेज शादी के जोड़े नजर आ रहे हैं और सभी ने एक जैसे ही कपडे पहने हुए हैं.
बताया जा रहा हैं कि इस सामोहिक विवाह की शुरुआत सभी रीती रिवाजों के मुताबिक हुई. फोटो नीता शादी कराने वाले पंडित जी के साथ दिखाई दे रही हैं और कुछ रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं.
इस फोटो नीता अंबानी खुद 50 जोड़ों से मिलती हुई नजर आ रही हैं.
नीता अंबानी के साथ-साथ अंबानी परिवार की इकलौती बेटी बेटी ईशा अंबानी ने भी सभी 50 जोड़ों से मुलाकात की.
इस फोटो में सामोहिक शादी के कार्यक्रम में पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आ रहा हैं.
बता दे इन अंडरप्रिवलेज जोड़ों की शादी के लिए बेहद ही खास बंदोबस्त किया था. फोटो में भी 50 जोड़ों के बैठने के लिए पटले नजर आ रहे हैं.
अअंबानी परिवार की तरफ से 50 जोड़ों को सोने का सामान भी दिया गया. इस फोटो में एक गोल्ड का मंगलसूत्र दिखाई दे रहा हैं.
शादी करने वाले 50 जोड़ों के आलावा बात अंबानी परिवार की करें तो इस खास कार्यक्रम में नीता अंबानी ने सुर्ख लाल कलर की चमचमाती साड़ी पहनी थी. इसके आलावा उन्होंने गले में हार, बालों में गजरा भी लगाया हुआ था जोकि उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा था.
इसके आलावा बात नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की करें तो उन्होंने सामोहिक विवाह समारोह में मस्टर्ड कलर का बेहद ही खूबसूरत सूट पहना था.