Bhole Baba: हाथरस कांड में जान गवांने वालों के परिजनों के आंसू अभी सूखे भी हैं. इसी बीच इस हादसे के मुख्य आरोपी भोले बाबा उर्फ सूरजमल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल बाबा द्वारा सताए गए लोग रोज सामने आ रहे हैं और अपनी आप बीती सुना रहे हैं. डेढ़ महीने पहले ही उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में हुए सत्संग से एक 65 साल के बुजुर्ग महावीर सिंह गायब हो गए.
सत्संग के बाद जब पिता घर नहीं लौटे तो बेटे की शिकायत पर थाना दन्नाहार में महावीर की गुमशुदगी का मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन अभी तक महावीर के बारे एक भी सुराग नहीं मिल पाया हैं.
Bhole Baba के सेवादारों ने की मारपीट
सत्संग से गायब होने वाले महावीर के परिवार वालों ने खुलासा कि जब उन्होंने सत्संग में मौजूद कुछ सेवादारों से महावीर के खोने की सूचना दी तो भोले बाबा के सेवादारों ने उनकी मदद करने की जगह उनके मारपीट की और उनके साथ बेहद ही गलत व्यवहार करते हुए उन्हें भगा दिया.
गुमशुदा महावीर के भतीजे बृजेश ने भी भोले बाबा पर आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि बाबा अपने सत्संग में जिस महिला के साथ दिखाई पड़ते हैं, वह उनकी पत्नी नहीं हैं. दरअसल बाबा के साथ नजर आने वाली महिला उनकी माई( मामी )है, जोकि बाबा के साथ हमेशा होती हैं.
इसके आलावा बृजेश कुमार ने ये भी खुलासा किया कि भोले बाबा उर्फ सूरजमल के सत्संग से मेरे चाचा महावीर जी गायब हो गए थे. लेकिन वहां मौजूद सेवादारों ने हमे भोले बाबा मिलने तक नहीं दिया गया. ब्रिजेश ने बताया कि बाबा ढोंगी और पाखंडी है. वे अपने साथ हमेशा अपनी मामी (माई) को रखता है.
भोले बाबा बीतें कई सालों से अपने पैतृक घर तक नहीं गया हैं. आगे ब्रिजेश ने बताया कि उन्हें चाचा महावीर पिछले 8 साल से भोले बाबा से जुड़े हुए हैं लेकिन उन्होंने कभी भी उनकी कोई मदद नहीं की.