Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों छाया हुआ हैं. दरअसल इस बार शो में सभी प्रतियोगी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. यही कारण हैं कि उन्हें फैन्स का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा हैं. इसी बीच साईं केतन और चंद्रिका का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा हैं. दरअसल चंद्रिका लेटेस्ट एपिसोड में ये कहती नजर आ रही हैं कि उनके लेफ्ट कंधे में दर्द हो रहा हैं. इसके बाद केतन कुछ ऐसा कहते हैं, जिससे वड़ापाव गर्ल एक बेहद ही अजीबोगरीब सच्चाई का खुलासा कर देती हैं.
साई केतन ने वड़ापाव गर्ल से कहीं मसाज करने की बात (Bigg Boss OTT 3)
लेटेस्ट इंटरव्यू में चंद्रिका के कंधे में दर्द की बात सुनकर साईं केतन कहते हैं कि आप चाहों तो मैं आपकी अच्छे से मसाज कर सकता हूँ लेकिन चंद्रिका मना कर देती हैं. दरअसल साईं को तो वह नार्मल अंदाज में मना करती हैं लेकिन बाद में वह सना मकबूल को मना करने की असल सच्चाई बताती हैं.
दरअसल लंच के समय चंद्रिका और सना बात बैठी होती हैं और फिर वह साईं की बात बताते हुए कहती हैं कि साई कह रहा हैं कि आओ मसाज देता हूँ. मैंने मना कर दिया. मुझे नहीं लेनी मसाज. तुम डिजर्व नहीं करते वो चीज.
चंद्रिका ने पति को लेकर बताई काली सच्चाई (Bigg Boss OTT 3)
बातचीत के दौरान चंद्रिका अपने पति को लेकर एक बड़ा खुलासा करती हैं. वडापाव गर्ल कहती हैं कि मेरी फीमेल दोस्त हैं जो मेरा ध्यान रख सकती हैं. मैंने कहा कि बाहर मेरा मर्द बैठा हैं वो मुझे खा जाएगा. मुझे ये पता हैं न.
आगे चंद्रिका ने ये भी खुलासा किया कि बिग बॉस घर में आने से पहले पति ने उनके सामने ये शर्त रखी थी कि तुम लड़की के साथ ही बैड शेयर करोगी. दरअसल चंद्रिका की बात सुनकर एक बात तो साफ हो गयी हैं कि उनका पति काफी शकी मिहाज का हैं. उन्हें चंद्रिका का किसी भी मर्द से बातचीत करना पसंद नहीं हैं.