Brian Lara: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक कैरेबियन दिग्गज ब्रयान लारा ने उस तेज गेंदबाज के नाम का खुलासा किया हैं. जिसे वह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं. बता दे लारा ने अपने करियर के दौरान दुनियाभर के कई दिग्गजों के साथ क्रिकेट खेला है. क्रिकेट इतिहास में जब भी तेज गेंदबाजी की बात होती तो कर्टली एम्ब्रोस, मैल्कम मार्शल, वसीम अकरम और कपिल देव जैसे गेंदबाजों का जिक्र होता हैं.
वर्तमान में जसप्रीत बुमराह, पैट्रिक कमिंस और शाहीन अफरीदी कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर में छाप छोड़ी हैं. हालाँकि ब्रायन लारा ने एक अलग ही गेंदबाज का नाम लिया हैं.
Brian Lara इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जेम्स एंडरसन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया हैं. स्काई स्पोर्ट्स संग बातचीत के दौरान लारा ने कहा, ‘एंडरसन अब तक खेले गए सबसे महान तेज गेंदबाज हैं. मेरा कहना का ये मतलब है, उनके आंकड़े अद्भुद हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान इंग्लैंड के लिए जो कमाल किया है वह किसी करिश्माई से कम नहीं है, उनका करियर बेहद शानदार रहा है. मुझे नहीं लगता कि वह इससे कतई भी कमतर महसूस करेंगे.. वह बस एक शानदार परफ़ॉर्मर हैं और मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं? सिर्फ इतना कहूँगा कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं’.
लारा ने एंडरसन की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘एंडरसन जैसी विरासत शायद ही कोई इंग्लैंड क्रिकेटर छोड़कर गया हैं. वह एक ऐसी पर्सनालिटी है जिसने एक तेज गेंदबाज के रूप में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं. मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कोर्टनी वॉल्श इस मामले में उनके करीब आ सकते हैं, लेकिन इतना जरुर कहूँगा कि उनकी विरासत शानदार और बड़ी रहने वाली है. इस क्रिकेटर को सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी सम्मान मिला हैं. आप दुनिया भर में एंडरसन के साथ या उनके विरुद्ध खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी से बात करेंगे तो वे आपको बताएंगे कि वह कितने अच्छे हैं.’