BSNL : जुलाई 2024 में देश के 3 सबसे बड़ी निजी कंपनीज ने अपने मोबाइल टैरिफ में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से बीएसएनएल (भारतीय संचार लिमिटेड) के अच्छे दिन वापसी लौट आए हैं.
बता दे बीएसएनएल 2 दशक पहले पहले तक भारतीय टेलीकॉम मार्किट में 18 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी रखती थी लेकिन अब इसकी हिस्सेदारी में 2.5 फीसदी की कमी आ गई हैं. इसी बीच एक बार फिर से बीएसएनएल के अच्छे दिन आते दिखाई दे रहे हैं.
ALSO READ: TATA-BSNL की डील ने जियो-एयरटेल के होश उडाए, अब कोने-कोने में मिलेगा फास्ट इंटरनेट
बढ़ रहे हैं BSNL के ग्राहक
निजी कंपनीज के टैरिफ बढ़ने के बाद से कई कस्टमर्स फिर से सरकारी कंपनी की ओर जा रहा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मई में बीएसएनएल को 15,000 नए सब्सक्राइबर मिले थे. इसके आलावा जून में यह आंकड़ा 58,000 कम हो गई. लेकिन जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में ही बीएसएनएल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 15 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसएनएल को सबसे अधिक फायदा पंजाब में हुआ हैं. सिर्फ पंजाब में बीएसएनएल के 50,099 नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं और करीब 2.5 लाख सब्सक्राइबर जो पहले जियो, एयरटेल, और आइडिया का इस्तेमाल कर रहे थे, वो अपना नंबर पोर्ट करके वापसी बीएसएनएल में आए हैं.
ALSO READ: शख्स ने 10000 रूपए में चोर बाजार से खरीदा iPhone 15 Pro, मोबाइल के ऑन होते ही पैरों तले खिसक गई जमीन
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया हैं कि पिछले 8 वर्षों में सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने करीब 7 करोड़ (76 फीसदी) सब्सक्राइबर्स गंवाए थे, लेकिन अब निजी टेलिकॉम कंपनीज से परेशान होकर सिर्फ 15 दिनों में 6.34% नए सब्सक्राइबर्स जुड़ गए हैं. इतनी तेजी से नए सब्सक्राइबर्स जुड़ने से एक अच्छा संकेत ये मिलता है कि निजी कंपनीज द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी के बाद मोबाइल यूजर्स के लिए बीएसएनएल एक किफायती विकल्प के रूप में फिर से तैयार हो रहा हैं.