Colour-Coded Bands : एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी की. इस पॉवरफुल कपल ने मुंबई में बेहद ही ग्रैंड फंक्शन में शादी की. इस बेहद यादगार समारोह में देश-विदेश के कई सेलेब्स ने शिरकत की. इस दौरान एक चीज ऐसी रही, जिसमे सभी का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल शादी के कार्य्रक्रम में शामिल मेहमान कलर-कोडित रिस्टबैंड पहने नजर आये थे. हालंकि रिस्टबैंड का मकसद क्या था, वो अब सामने आया हैं.
मशहूर लेखक दुर्जॉय दत्ता की पत्नी अवंतिका मोहन ने अपनी अधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रिस्टबैंड पहनने के मकसद का खुलासा किया हैं.
जानिए क्यों सेलेब्स ने पहने कलर रिस्टबैंड (Colour-Coded Bands)?
अवंतिका मोहन के अनुसार मेहमानों को बैंड शादी में बैठने की व्यवस्था के लिए पहनाएं गए थे.
अवंतिका मोहन ने लिखा, ‘इसे दोबारा मैं पोस्ट कर रही हूं, क्योंकि इसे 2अब 4 घंटे बीत चुके हैं. दोस्तो! मैं बैंड के बारे में जानती हूं. यह बेहद ही बेसिक और जरुरी थे. दरअसल मेरे दोस्त ने शादी अटेंड की थी और ये रिस्टबैंड बैठने की व्यवस्था के बनाएं रखने के लिए मेहमानों को दिए थे.’
बता दे अनंत-राधिका की शादी में ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, फ्यूचरिस्टिक पीटर डायमेंडिस, आर्टिस्टजेफ कून्स, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व कनाडाई पीएम स्टीफन हार्पर सहित दुनियाभर के कई फेमस विदेशी राजनेताओं ने शिरकत की थी.
ALSO READ: अनंत-राधिका के शादी में पति जहीर इकबाल संग पहुंची Sonakshi Sinha, भाई लव-कुश से नहीं मिला पाई नजरें
View this post on Instagram
विदेशी राजनेताओं के आलावा अनंत-राधिका की शादी में मनोरंजन जगत से रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन, उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन के साथ-साथ पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना में शामिल रहे. इसके आलावा बॉलीवुड से देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दबंग एक्टर सलमान खान, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान सहित कई सेलेब्स ने इस शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.