Neeraj Chopra : टोक्यो ओलिंपिक 2020 में देश के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा कौन हैं ये अब किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं. इस युवा ने अपनी प्रतिभा से अब देश के कौने-कौने में खुद की पहचान बना ली हैं. नीरज वर्तमान में सिर्फ देश के ही नही बल्कि दुनिया के सबसे फेमस एथलीटों में शामिल हैं. यही कारण हैं कि समय-समय पर उनकी तुलना विराट कोहली और एमएस धोनी से होती रहती हैं.
नीरज से हाल ही में फिर से कोहली-धोनी के साथ उनकी तुलना पर सवाल किया. हालाँकि इस बार उन्होंने बेहद ही ही बेबाकी से इस सवाल का जवाब दिया.
कोहली-धोनी संग तुलना पर क्या बोले Neeraj Chopra
हाल ही में नीरज चोपड़ा ने स्पोर्टस्टार संग बातचीत के दौरान कोहली-धोनी संग तुलना पर कहा कि ‘अगर आप अपने खेल से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं तो आप उससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं तो आपके लिए बाकी कोई भी चीज महत्वपूर्ण नहीं हैं. दोहा डायमंड लीग के दौरान मुझसे पूछा गया था कि मैं भारत में कितना फेमस हूँ. मैंने कभी भी अपनी तुलना एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे लोगों से करने की कोशिश नहीं की. क्योंकि मैं भारत में अपनी वास्तिवकता भलीभांति जानता हूँ.’
नीरज ने आगे ये भी कहा कि ‘ओलंपिक 2020 के बाद भारत के लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया. लेकिन मैं ये अच्छे से जानता हूँ कि एक क्रिकेटर की तुलना में मेरी लोकप्रियता काफी अलग हैं. देश के हर गली मोहल्लें में क्रिकेट खेलते हैं. ये ऐसा नहीं है कि लोग जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस एक ही तरह से करते जा रहे हैं. मैं अपने खेल को देश में फेमस करने के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं लेना चाहता. मैं सिर्फ ये चाहता हूं कि मेरा खेल कड़ी मेहनत और अधिक-अधिक से प्रयास से पूरी दुनिया में फेमस हो.’
ALSO READ: VIDEO: राधिका-अनंत की संगीत सेरेमनी में धोनी-सलमान ने एक साथ लगाए ठुमके, पांड्या ने भी लूटी महफिल