Dhirendra Krishna Shastri : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बीतें कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इस बेहद ही ग्रैंड फंक्शन में दुनियाभर की लगभग सभी तमाम हस्तिओं ने शिरकत की.
शादी के बाद मुकेश-नीता अंबानी ने अपने बेटे और बहू के लिए के शुभ आशीर्वाद समारोह भी रखा. जिसमे देश के कई दिग्गज लोग पहुंचे. दरअसल वर-वधु को देश के कई आध्यात्मिक गुरुओं का भी आशीर्वाद मिला. शुभ आशीर्वाद समारोह में आकर्षण का केंद्र बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रहे. जो बेहद खास समारोह में एक खास चप्पल(खडाऊ) पहनकर पहुंचे थे.
इन सब के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे वह ये बता रहे हैं कि जब उन्हें अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में आने का निमंत्रण मिला था. उस समय वह ऑस्ट्रेलिया में थे.
Dhirendra Krishna Shastri ने सुना मजेदार किस्सा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुलासा कि जब अंबानी से उन्हें आशीर्वाद समारोह में आने का न्योता आया तो उस समय वह ऑस्ट्रेलिया में थे और उन्होंने शुरुआत में तो आने के लिए मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया से आकर वह एक साथ ही ढेर सारा आशीर्वाद दे देंगे लेकिन अंबानी नहीं माने.
इसके बाद अंबानी ने बिना किसी देरी के धीरेन्द्र शास्त्री के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही एक बेहद कीमती गाड़ी भिजवाई, जिसके बाद शास्त्री अपने कुछ लड़कों के साथ सिर्फ 12 घंटों में अंबानी के फंक्शन में पहुँच गए. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिया और कुछ खास लोगों से मिलकर तुरंत ऑस्ट्रेलिया लौट गए. शास्त्री जी ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया से वापसी मुंबई और मुंबई से ऑस्ट्रेलिया जाने का पूरा बंदोबस्त अंबानी परिवार ने ही किया था.