Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 7 साल की डेटिंग के बाद 23 जून को अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की. जिसके बाद से वह लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं. दरअसल इन खबरों की शुरुआत तब हुई तब वह शादी के कुछ दिनों बाद ही एक अस्पताल में नजर आई थी. जिसके बाद से प्रेगनेंसी की चर्चा होने लगी थी.
इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने खुद इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया हैं और इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों को भी करारा जवाब दिया हैं.
प्रेगनेंसी की अफवाहों पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी
सोनाक्षी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म काकुडा फिल्म के प्रोमोशन में बीजी हैं. टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा, ‘जिंदगी इससे बढ़िया पहले कभी भी नहीं हुई. इस बात की खूबसूरती ये हैं कि मुझे पहले जैसा ही महसूस हो रहा हैं. मैं इस बात से काफी खुश हूँ कि मेरी लाइफ शादी से पहले बढ़िया तरीके से सेट थी और अब काम पर वापसी करके भी मैं काफी खुश हूँ.’
प्रेगनेंसी की अफवाहों पर कटाक्ष करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘शादी के बाद मेरी लाइफ में सिर्फ एक ही बदलाव हुआ हैं कि अब हम हॉस्पिटल नहीं जा सकते हैं क्योंकि जैसी ही हॉस्पिटल से बाहर निकलो तो लोगों को लगता हैं कि आप प्रेग्नेंट हो.’
ALSO READ: जहीर इकबाल के पिता पर भाई लव के ट्वीट के बाद भड़की Sonakshi Sinha, दिया करारा जवाब
बता दे सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल शादी के कुछ दिनों बाद ही हॉस्पिटल में नजर आये थे, लेकिन इसकी वजह उनकी प्रेगनेंसी नहीं बल्कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा थे. दरअसल शत्रुघ्न को तेज बुखार के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और सोनाक्षी-जहीर उन्ही का हाल-चाल के लिए अस्पताल गए थे.
शादी और प्रेगनेंसी की खबरों के बीच अगर बात सोनाक्षी के फ़िल्मी करियर की करें तो वह जल्द ही काकुडा फिल्म में नजर आएगी और उनकी ये फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी.