भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) के साथ पेरिस ओलंपिक में जो हुआ हैं, उसने सभी का दिल तोड़ दिया हैं. इसी बीच खबर ये आ रही हैं कि विनेश ने निराशा में कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया हैं. फोगाट ने 8 अगस्त की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बेहद ही निराशा भरा ट्वीट करते हुए सन्यास का ऐलान किया हैं.
Vinesh Phogat ने लिया कुश्ती से सन्यास
विनेश ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स(ट्विटर) से लिखा, ‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.’
बता दे विनेश ने बुधवार को गोल्ड मेडल मैच खेलना था लेकिन मैच से कुछ घंटों पहले ही उन्हें 100 ग्राम बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद अब उनके हाथ से सिल्वर भी निकल गया हैं.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
ALSO READ: क्या अयोग्य होने के बाद Vinesh Phogat को मिलेगा सिल्वर मेडल? जानिए क्या कहता हैं नियम
इस नियम के कारण Vinesh Phogat पर की गई कार्रवाई
जब विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित किया गया हैं तब से युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के नियमों पर भी बात हो रही हैं. दरअसल सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित करना लोगों को बेहद ही अजीबोगरीब लग रहा हैं. लेकिन नियमों के अनुसार पहलवान को वजन कराने के समय में कई बार अपना वजन कराने का राईट दिया जाता है.
बता दे अगर कोई खिलाड़ी पहली और दूसरी बार वजन कराने के समय मौजूद नहीं होता है या अयोग्य होता है तो उसे सीधे-सीधे प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिख दिया जाता हैं. ऐसे में वह सीधे ही आखिरी स्थान पर चला जाता हैं और उसे कोई रैंक नहीं मिलती है. यही कारण हैं कि फाइनल में जगह बनाने के बाद भी उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा.
ALSO READ: Vinesh Phogat के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर PM नरेंद्र मोदी का आया रिएक्शन