Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट को एक नए कप्तान की तलाश थी और माना ये जा रहा था कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या ही टीम के नए कप्तान होंगे लेकिन 18 जुलाई को बीसीसीआई ने सभी को हैरान करते हुए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना दिया हैं.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए चयन समिति ने सूर्यकुमार को कप्तान बनाने का ऐलान भी कर दिया था. जिसके बाद से क्रिकेट फैन्स के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह रही, जो हार्दिक को नजरअंदाज करके सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया हैं. आज इस लेख में हम इन्ही कारणों के बारे में जानेगे.
1) बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टी20I क्रिकेट के सबसे सफल और आक्रामक बल्लेबाज हैं. इस बल्लेबाज ने अपने टी20I क्रिकेट में 43 की दमदार औसत और 167 की तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. दरअसल वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब चाहे मैच का रुख बदल सकते हैं. ऐसे में उन्हें टीम का कप्तान बनाकर उन्हें प्रोत्साहित करना एक अच्छा कदम हैं.
ALSO READ: IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चयन समिति ने लिए 4 बेवकूफी भरे फैसले
2) बतौर टी20I कप्तान Suryakumar Yadav का शानदार रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए कप्तानी का मौका कम मिला हैं लेकिन जब-जब उन्हें ये जिम्मेदारी दी गयी हैं तब-तब उन्होंने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया हैं. सूर्यकुमार ने बतौर कप्तान 7 मैचों से 5 मैच जीते हैं.
सूर्यकुमार की एक सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उन्होंने बतौर कप्तान बल्लेबाजी भी अच्छी की हैं. दूसरी तरफ टी20I में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन औसत रहा हैं.
3) Suryakumar Yadav को हैं कोच का समर्थन
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान बने. ये सभी जानते हैं कि गौतम गंभीर की कप्तानी में ही सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सबसे पहले सुर्खियाँ बटौरी थी. ऐसे में ये जोड़ी एक बार फिर से कमाल कर सकती हैं.
ALSO READ: Rohit Sharma ने चली ये चाल, अब हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा T20I टीम का कप्तान