POCO M6 Plus 5G : Poco ने अपना जबरदस्त POCO M6 Plus 5G मार्किट में लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी के फिलहाल इसके दो मॉडल POCO M6 Plus 5G और POCO M6 Pro बाजार में उतारे हैं. इस जबरदस्त स्मार्टफोन में एक प्रीमियम ग्लास के साथ-साथ रिंग फ्लैश लाइट सपोर्ट भी दिया गया हैं. इसके आलावा इसमें 108MP का सेंसर कैमरा आकर्षण का केंद्र हैं.
इतना ही नहीं कंपनी के इस स्मार्टफोन में 3X इन-जूम सेंसर दिया है और इसमें Snapdragon 4 Gen2 AE का दमदार प्रोसेसर दिया गया है.
POCO M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स
POCO M6 Plus 5G क्ले डिज़ाइन की बात करें तो इसमें ड्यूल ग्लास डिज़ाइन दिया गया हैं. इस स्मार्टफोन की थिकनेस 8.32mm की हैं जोकि इसे बेहद ही खूबसूरत बनाती हैं. इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया हैं और इसमें IP53 रेटिंग दी गई है.
स्मार्टफोन में एलसीडी डिस्प्ले 6.79 इंच की दी गई हैं. जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा. इस पॉवरफुल मोबाइल 120Hz एडॉप्टिवसिंक के साथ मार्किट में लॉन्च किया गया हैं. इसके आलावा फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट होगा.
ALSO READ: iQOO Z9 Lite : मोबाइल इंडस्ट्री में भौकाल मचाने आया iQOO का तगड़ा 5G फोन, कीमत हैं 10 हजार से भी कम
POCO M6 Plus 5G की बैटरी और कैमरा हैं अद्भुत
पोको एम6 प्लस 5G में 108 मेगा पिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. जिसके साथ कम्पनी ने 3x इन सेंसर जूम दिया गया है. इसमें स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत ये भी हैं कि इसमें Samsung ISOCELL HM6 सेंसर दिया गया है.
रियर कैमरे के आलावा पोको के इस स्मार्टफोन में 13MP का एक सेल्फी कैमरा भी हैं. बात इसकी चार्जिंग की करें तो इसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं और मोबाइल में 5030mAh बैटरी मौजूद हैं. पोको एम6 प्लस 5G में एंड्रॉइड 14 आधारित ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. इसके आलावा इसमें कस्टमर्स को 2 बार एंड्रॉइड अपडेट और 4 वर्ष की सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जायेगा.
ALSO READ: 200MP का कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Redmi ने मचाया गदर… अब होगी iPhone की दूकान बंद
POCO M6 Plus 5G की कीमत और सेल की डेट
6GB+128GB स्टोरेज – 11,999 रुपये
8GB+128GB स्टोरेज – 13,490 रुपये
POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन की सेल 5 अगस्त(सोमवार) को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता हैं.