Rinku Singh : भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर 3 टी20I और 3 वनडे मैच खेलने हैं. जिसके लिए चयन समिति ने टीम का ऐलान कर दिया हैं. हालाँकि इस दौरान दो खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने से क्रिकेट फैन्स ओए एक्सपर्ट्स काफी आश्चर्यचकित है. दरअसल एक तो रुतुराज गायकवाड़ को टी20 टीम के लिए नहीं चुना गया. दूसरी तरफ रिंकू सिंह को वनडे टीम में जगह नहीं मिली, चयन समिति ने उनकी जगह रियान पराग को चुना हैं.
युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ एशियाई खेल 2023 में टीम इंडिया टीम के कप्तान थे और उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल भी दिलाया था. इसके आलावा उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. जिसमे बावजूद उन्हें श्रीलंका के दौरान के लिए टी20 टीम में जगह नहीं मिली हैं.
श्रीलंका दौरे के लिए चयन समिति ने सलामी बल्लेबाज के रूप में खब्बू बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को जगह मिली है. इसके आलावा वनडे टीम में बतौर रोहित शर्मा की वापसी हुई हैं. ऐसे में गायकवाड को वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली हैं.
ALSO READ: क्या ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे कोहली- रोहित? कोच Gautam Gambhir के जवाब से निराश हुए फैन्स
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने Rinku Singh और रुतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज करने पर चयनकर्ताओं को लताड़ा
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को नजरअंदाज करने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं. इसके अलावा बद्रीनाथ ने ये भी कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ डेटिंग, एक अच्छी पीआर टीम और शरीर पर टैटू बनवाना भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए एकमात्र मानदंड हो सकता है.
क्रिक डिबेट संग बातचीत के दौरान बद्रीनाथ ने कहा, ‘कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे आपको एक बुरे आदमी की इमेज की जरुरत है जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए नहीं चुना जाता है. तब ऐसा लगता है कि आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में रहना होगा, एक अच्छा मीडिया मैनेजर होना होगा और शरीर पर टैटू बनवाना होगा.’