Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. हमेशा की तरह इस बार भी इस बेहद ही लोकप्रिय शो के होस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ही होंगे. इन सब के बीच आज इस लेख में हम ये जानेगे कि केबीसी के पहले सीजन से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन की फीस में कितना इजाफा हुआ हैं.
KBC के पहले सीजन में कितनी थी Amitabh Bachchan की फीस
कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में अमिताभ बच्चन होस्ट थे और उन्हें फीस के रूप में 25 लाख रूपए प्रति एपिसोड मिले थे. इसके बाद दूसरे और चौथे सीजन में अमिताभ बच्चन ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए शो होस्ट किया, इस दौरान अमिताभ की कुर्सी शाहरुख खान ने संभाली थी.
KBC के पांचवे सीजन से अमिताभ बच्चन ने वापसी की और उन्हें प्रति एपिसोड एक करोड़ रूपए फीस मिली. इसके बाद सीजन 6 और 7 में भी अपनी फीस बढाई और उन्हें प्रति एपिसोड क्रमश: 1.5 करोड़ और 2 करोड़ फीस मिली.
सीजन 8 के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 2 करोड़ रूपए चार्ज किए और ये सीजन जबदरस्त हिट रहा. इसके बाद उन्होंने सीजन 9 के लिए अपनी फीस को बढाकर 2.6 करोड़ प्रति एपिसोड कर दिया.
ALSO READ: जब बिन बुलाएं अमिताभ बच्चन की पार्टी में पहुँच गई थी Rekha, फिर बाथरूम में…..
लगातार बढ़ी Amitabh Bachchan की फीस
सीजन 10 में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रूपए चार्ज किया और इस शो को लगातार सफलता मिलती रही. अमिताभ बच्चन ने सीजन 11,12 और 13 के लिए प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रूपए की मोटी फीस ली.
अमिताभ बच्चन ने सीजन 14 के लिए 4-5 करोड़ रूपए प्रति एपिसोड की मोटी फीस ली. रिपोर्ट्स के अनुसार सीजन 15 के लिए भी उन्होंने 4-5 करोड़ रूपए प्रति एपिसोड की मोटी फीस ली. हालाँकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई हैं कि वह सीजन 16 के लिए कितनी फीस लेंगे.