Google Pixel 9: गूगल अगले महीनें 13 अगस्त को Made by Google का एक जबरदस्त इवेंट का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट में गूगल अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Pixel 9 को दुनिया के स्सामने लॉन्च कर सकती हैं. माना ये भी जा रहा हैं कि कंपनी गूगल पिक्सल 9 में कुछ नए और बेहद एडवांस एआई को फीचर्स को भी शामिल करेगा.
एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक रिपोर्ट की माने तो गूगल के एआई टूल का नाम ‘Google AI’ रखा जा सकता हैं. इसके इस्तेमाल से आप किसी भी चीज को बेहद ही आसानी से सेव, सर्च और चीजें ऑर्गनाइज कर सकेंगे.
Google Pixel 9 में स्क्रीनशॉट फीचर कैसे करेगा काम?
दावा किया जा रहा हैं कि गूगल एआई में आने वाले नए फीचर्स में इस बार पिक्सल स्क्रीनशॉट फीचर को भी शामिल किया जा सकता है. पिक्सल स्क्रीनशॉट माइक्रोसॉफ्ट के सबसे लोकप्रिय रिकॉल फीचर की काफी याद दिलाता हैं. जहां एक तरफ ये रिकॉल हमारे सभी कामों का स्क्रीनशॉट लेता है जबकि वहीं पिक्सल स्क्रीनशॉट सिर्फ उन महत्वपूर्ण स्क्रीनशॉट पर काम करता है, जिन्हें आप लेना चाहते हैं.
इसके आलावा कहा ये भी जा रहा हैं कि पिक्सल स्क्रीनशॉट आपके स्क्रीनशॉट के माध्यम से सर्च करने देगा. इतना ही नहीं आप इस फीचर की मदद से ये भी पूछ सकेंगे कि फोटों में क्या है और ये फीचर आपको उसकी ये भी जानकारी देगा, जो भी आप जानना चाहते हैं.
Google Pixel 9 में गूगल का ऐड मी फीचर
Google Pixel 9 के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई हैं. उसके अनुसार कहा जा रहा हैं कि इस फीचर की मदद से आप कोई भी ग्रुप फोटो लेने के बाद उसमे किसी को भी आसानी से जोड़ सकते हैं. इस फीचर को पिक्सल 8 के ‘बेस्ट टेक’ फ़ीचर का अपग्रेड किया गया हैं. हालाँकि इसकी अभी तक अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं.
Google Pixel 9 में स्टूडियो पिक्सल भी है बेहद दमदार
गूगल एआई में ग्राहकों को स्टूडियो पिक्सल का जनार्दस्त फीचर भी मिलेगा. इसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल पर ही फोटो, स्टिकर और काफी कुछ बेहद ही आसानी बना सकेंगे.
ये बेहद खास मोबाइल को लेकर ये भी दावा किया जा रहा हैं कि एआई टूल फोटो क्रिएटर की तरह काम करेगा. हालाँकि अभी तक कंपनी की तरफ से गूगल एआई और उसके नए फीचर्स को लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, दरअसल इसके बार ज्यादा जानकारी के लिए यूजर्स को 13 अगस्त तक का इंतज़ार करना होगा.