GS Samuelraj : क्रिकेट भारत में सबसे फेमस खेल है लेकिन क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर सामने आई हैं, जिसने सभी का दिल तोड़कर रख दिया हैं. दरअसल खबर ये आ रही हैं कि काठीपारा में शुक्रवार सुबह एक 23 साल के प्रोफेशनल क्रिकेटर ने फ्लाईओवर से कूदकर अपनी जान दे दी हैं.
फ्लाईओवर से कूदने वाले क्रिकेटर की पहचान जीएस सैमुवेलराज के रूप में हुई हैं. खबर के अनुसार होनहार क्रिकेटर विरुंगबक्कम का रहने वाला हैं और वह तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे.
टीम में न चुने जाने से दुखी थे क्रिकेटर GS Samuelraj
फ्लाईओवर से कूदकर जान गवांने वाले क्रिकेटर के पास से कोई कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन लोकल पुलिस ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि उसके दोस्तों से पूछताछ से ये जानकारी सामने आई हैं कि सैमुवेलराज को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) की शहर की टीम में नहीं चुना गया था. जिससे वह काफी हताश हो गया था.
खबर मिलने के बाद सेंट थॉमस माउंट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामलें की जांच शुरू कर दी हैं. बता दे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर तमिलनाडु की स्टेट लेवल पर टी20 क्रिकेट लीग शुरू की गई है, जिसे तमिलनाडु प्रीमियर लीग का नाम दिया गया हैं.
GS Samuelraj ने 80 फीट फ्लाईओवर से कूदकर की दी जान
युवा क्रिकेटर की खुदखुशी की घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना सुबह(शुक्रवार) लगभग 11 बजे हुई. सबसे पहले क्रिकेटर सैमुवेलराज अपने स्कूटर में बैठकर एक्कातुथंगल से मीनांबक्कम की ओर निकले और फिर उन्होंने अपना स्कूटर काठीपारा फ्लाईओवर पर खड़ा किया. फिर वह तुरंत पैरापेट की दीवार पर चढ़ गया और 80 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गया.
पुलिस ने आगे ये बताया कि जब वह फ्लाईओवर के नीचे कूद रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें नीचे गिरते देखा था. जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया, जिससे युवक की जान बच सके लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया.