Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या ने दिनों लाइमलाइट में हैं. एक तरफ वह निजी लाइफ के कारण सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल उन्होंने अपनी 4 साल की शादी को खत्म करके पत्नी नताशा से तलाक ले लिए हैं. दूसरी तरफ टी20I में उन्हें कप्तान न बनाए जाने का मुद्दा भी इन दिनों छाया हुआ हैं.
18 जुलाई को बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने उम्मीदों के उलट सूर्यकुमार यादव को टी20I टीम का कप्तान बनाया गया हैं. दरअसल सभी को उम्मीद थी कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि कप्तान तो दूर उन्हें उपकप्तानी से भी हटा दिया गया हैं.
क्यों Hardik Pandya को नहीं बनाया गया कप्तान?
हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ हैं. रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा हैं कि हार्दिक की खराब फिटनेस उनकी राह में रोड़ा बनी हैं. इसके आलावा कुछ का कहना कि वर्कलोड भी एक कारण हो सकता हैं. जिसके चलते उनकी जगह सूर्यकुमार को कप्तानी सौंपी गयी हैं.
इसी बीच एक ऐसी सच्चाई सामने आई हैं कि हार्दिक को कप्तानी क्यों नहीं दी गई.
ALSO READ: नताशा से तलाक हुआ तो इस एक्ट्रेस के करीब आ रहे हैं Hardik Pandya, सोशल मीडिया पर किया फॉलो
खुल गया राज तो इस वजह से Hardik Pandya नहीं बने कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के दौरान हार्दिक पांड्या उपकप्तान थे और उन्होंने बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन भी किया था. ऐसे में रोहित शर्मा के सन्यास के बाद उनका कप्तान बनना लगभग तय था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सूर्यकुमार को कप्तान बना दिया गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर नहीं चाहते थे कि हार्दिक पांड्या कप्तान बने. जिसके चलते सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया. इसके आलावा ये भी दावा किया जा रहा हैं कि सूर्यकुमार ने टीम के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी हार्दिक पांड्या से अच्छा माहौल बनाया.
ALSO READ: Hardik Pandya Divorce: इन 3 कारणों से हुआ हार्दिक पांड्या- नताशा स्टेनकोविक का तलाक