Hardik Pandya Divorce : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाहों ने पिछले काफी समय से खूब तूल पकड़ा हुआ था हालंकि अब इन सभी खबरों पर विराम लग गया हैं. दरअसल अब ये कन्फर्म हो गया हैं कि हार्दिक-नताशा की 4 साल की शादी खत्म हो गई हैं.
हार्दिक पांड्या ने गुरुवार(18 जुलाई) को अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर की पुष्टि कर दी हैं कि वह नताशा से अलग हो गए हैं. इस दौरान पांड्या ने ये भी खुलासा किया कि वह दोनों मिलकर अगत्स्य की अच्छे परवरिश करेंगे.
जब से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें आई हैं तब से लोगों के मन में ये सवाल बार-बार आ रहा हैं कि आखिर तलाक की वजह क्या हैं?. आज इस लेख में हम इन्ही कारणों की चर्चा करेंगे.
1) हार्दिक पांड्या परिवार को नहीं दे पा रहे समय (Hardik Pandya Divorce)
हार्दिक पांड्या के तलाक की एक बड़ी वजह उनका रंगीन मिजाज हो सकता हैं. दरअसल पांड्या ज्यादातर समय तो क्रिकेट में बीजी रहते हैं और जब उन्हें समय मिलता हैं तो दोस्तों के साथ पार्टी और मौज-मस्ती नहीं छोड़ते हैं, ऐसे में वह शायद परिवार को समय ही नहीं दे पा रहे थे.
ALSO READ: Hardik Pandya ने नताशा संग तलाक किया कन्फर्म, सोशल मीडिया जरिए की पुष्टि
2) हार्दिक पांड्या का गिरता स्टारडम
नताशा ने जब हार्दिक पांड्या से शादी की थी तब वह भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक थे और उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक थी. लेकिन किसी ने ये सही कहा हैं कि समय बदलने में समय नहीं लगता हैं. हार्दिक के केस में भी यही हुआ. ये होनहार क्रिकेटर अब अर्श से फर्श पर आ चूका हैं. यही एक कारण ये भी हो सकता हैं कि नताशा ने अलग होने का फैसला किया हो.
3) हार्दिक पांड्या- नताशा के बीच आपसी मनमुटाव (Hardik Pandya Divorce)
एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम न बीताना. ज्यादातर समय एक दूसरे से दूर रहना. ये कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जिससे दो प्यार करने वालों के बीच प्यार खत्म कर देती हैं और फिर धीरे-धीरे आपसी मनमुटाव इतने बढ़ जाता हैं कि दोनों अलग-अलग होने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हार्दिक-नताशा के बीच का मामला भी कुछ ऐसा ही दिखाई देता हैं.
ALSO READ: Fact Check: क्या रूसी मॉडल एलेना टुटेजा को डेट कर रहे हैं Hardik Pandya?