Hardik Pandya : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल था कि आखिर नया कप्तान कौन होगा. हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान थे, ऐसे में कप्तान की रेस में वह सबसे आगे थे लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम के दौरान चयन समिति ने एक बेहद ही हैरान कर देने वाला फैसला लिया.
बीसीसीआई की चयन समिति और कोच ने सभी को हैरान करते हुए तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20I का कप्तान बना दिया हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या कप्तानी के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन चयन समिति ने उन्हें उपकप्तान के योग्य भी नहीं माना हैं. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट रसेल आरनॉल्ड ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया हैं.
खिलाड़ियों के बीच इज्जत नहीं कमा पाए Hardik Pandya
श्रीलंका के पूर्व श्रीलंकन खिलाड़ी रसेल आरनॉल्ड ने स्पोर्ट्स तक संग बातचीत के दौरान कहा कि ‘दोनों ही खिलाड़ी बेहद असाधारण हैं. दोनों टीम में अलग-अलग चीजें लेकर आते हैं. एक तरफ सूर्यकुमार यादव शायद वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं और जिस तरह से वह खेलते हैं, वह निश्चित रूप से मैच को उस तरीके से देखते और पढ़ते हैं जैसे शायद कोई नहीं करता हैं.’
ALSO READ: फिटनेस नहीं बल्कि इन 2 शख्स के बनाए चक्रव्यू में फंसकर Hardik Pandya की गई कप्तानी, खुल गया राज
आरनॉल्ड ने आगे कहा कि ‘हार्दिक पांड्या ने भी ये दिखाया है. लेकिन मेरे मानना हैं कि जिस तरह से उनके लिए पिछला आईपीएल रहा हैं और हार्दिक वास्तव में अपने आस-पास के लोगों के सामने इज्जत नहीं कमा पाये. शायद इसलिए ये भी हो सकता है कि बीसीसीआई को एक अलग दिशा में देखना पड़ा हो.’
रसेल आरनॉल्ड ने आगे कहा कि ‘दरअसल ये ऐसा हैं कि कौनसा खिलाड़ी टीम को शांत रख सकता हैं और उनके साथ तालमेल बैठा सकता हैं ताकि आप टीम को एक सही दिशा में जा सकें. मैं ये नहीं कहूँगा कि पांड्या की लीडरशिप में ऐसा नहीं होता, लेकिन मेरा मानना हैं कि इस मूमेंट में, यह एक अच्छा मौका था और सूर्यकुमार के लिए यह दिखाने का एक शानदार मौका है कि वह बतौर कप्तान क्या कर सकते हैं और इस मौके को कैसे अपना बना सकते हैं.’
ALSO READ: नताशा से तलाक हुआ तो इस एक्ट्रेस के करीब आ रहे हैं Hardik Pandya, सोशल मीडिया पर किया फॉलो