Honor Magic 6 Pro: मोबाइल निर्माता कंपनी हॉनर ने 2 अगस्त(शुक्रवार) को दोपहर 12:30 बजे भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर दिया हैं. इसी कंपनी ने इस मॉडल को चाइनीज मार्केट में तो साल की शुरुआत में लॉन्च किया था.
इसके बाद हॉनर मैजिक 6 प्रो को फरवरी में ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री हुई और अब फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया था. इन सब के बीच आज इस लेख में हम इस जबरदस्त फोन की फीचर्स के बारे में जानेगे.
Honor Magic 6 Pro के जबरदस्त फीचर्स
हॉनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ LTPO OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसके आलावा इस मोबाइल के डिस्प्ले में 5 हजार निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है.
हॉनर मैजिक 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा ऑपरेटेड है, जिसे 12GB और 16GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है. इस जबरदस्त मोबाइल में 3 स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध हैं. जिसमें 256GB, 512GB और एक बड़ा 1TB तक की स्टोरेज शामिल है. यह एंड्रॉइड आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है.
हॉनर मैजिक 6 प्रो में OIS के 50मेगा पिक्सल का मेन सेंसर,50 मेगा पिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 180 मेगा पिक्सल टेलीफोटो शूटर सहित ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हॉनर मैजिक 6 प्रो में टेलीफोटो लेंस 2.5x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है.
फ्रंट कैमरे में शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सेकेंडरी 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50MP सेंसर भी फोन में दिया गया है।
हॉनर मैजिक 6 प्रो में 5,600mAh की जबरदस्त बैटरी है जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती हैं. इतना ही नहीं ये मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से होने वाले नुकसान से भी बचाने का काम करता हैं.