Shatrughan Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी काफी दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल दोनों लगभग बीतें 7 सालों से रिलेशनशिप में थे और सोनाक्षी अक्सर ये संकेत देती रहती थी कि वह जल्द ही अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं. इसी बीच हाल ही में सोनाक्षी ने ये खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने पिता को बताया कई वह शादी करना चाहती हैं तो उनके पिता का कैसा रिएक्शन था. सोनाक्षी ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि जब जहीर उनके पिता से हाथ मांगने गए थे तो क्या हुआ था.
जहीर इकबाल ने Shatrughan Sinha से कैसे माँगा सोनाक्षी का हाथ
ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा को शादी की बात कैसे बताई गयी. जहीर ने बताया, ‘मैं उनके(शत्रुघ्न सिन्हा) घर गया था और मैं काफी नर्वस भी था क्योंकि मैंने कभी भी उनका आमना-सामना नहीं किया था. जैसे ही हमारी बातें शुरू हुई तो हमने काफी चीज़ों को लेकर बातें की और फिर हम दोस्त बन गए. इसके बाद मैंने ये भी बता दिया कि मैं सोनाक्षी से शादी करना चाहता हूँ.’
जहीर ने आगे ये भी बताया कि ‘मैं जानता था कि उनकी डराने वाली छवि हैं लेकिन वह बहुत अच्छे, चिल्ड आउट और बेहद ही स्वीट इंसान हैं.’
ALSO READ: 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक Shatrughan Sinha अपनी बेटी सोनाक्षी को एक फूटी कोड़ी नहीं देंगे
सोनाक्षी ने पिता Shatrughan Sinha को जहीर के बारे में कैसा बताया?
इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने भी उस पल के बारे में बताया जब उन्होंने अपने पिता को जहीर के बारे में बताया था. सोनाक्षी ने बताया, ‘जब मैंने अपने पापा को हमारे बारे में बताया था तो मैं काफी नर्वस थी. मुझे नहीं मालूम था कि उनका कैसा रिएक्शन रहेगा. लेकिन मैंने बेहद ही कूल रहकर पापा से बात करने का फैसला किया. मैंने उनसे पूछा कि ‘पापा क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं हैं? क्योंकि आपने कभी भी मेरे से इस बारे में कभी भी कुछ नहीं पूछा?.’
सोनाक्षी के इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैंने तुम्हारी मां से कह दिया हैं कि अपनी बेटी से पूछो.’ तब मैंने भी बिना किसी देरी के पापा को बता दिया कि ‘मेरी ज़िन्दगी में एक जहीर नाम का लड़का हैं.’ बेटी की बात सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा बोले, ‘हाँ मैंने पढ़ा था. तुम लोग काफी समझदार हो. मियाँ बीवी राजी हैं तो क्या करेगा काजी.’
पिता की बात सुनकर सोनाक्षी ख़ुशी से झूम उठी थी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘पापा की बात सुनकर मुझे लगा कि अरे यार ये तो काफी आसान था. तभी मुझे अहसास हुआ कि मेरे पापा कितने कूल और चिल्ड आउट हैं. वह हमारे रिलेशनशिप को लेकर काफी स्पोर्टिंग थे.’
ALSO READ: Sonakshi Sinha- जहीर इकबाल की शादी को एक महीना नहीं बीता और आ गया ये बयान, ‘मेरे साथ धोखा हुआ हैं’