विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत को गोल्ड दिलाने की उम्मीद जगाई थी और जिस तरह से वह खेल रही थी. उसे देखकर उनका गोल्ड जीतना लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन बुधवार को जैसे ही उन्हें अयोग्य किए जाने की खबर आई वैसे ही पूरा भारत हैरान रह गया.
विनेश के अयोग्य होने की खबर पूरे देश में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई. देश के लगभग सभी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स खिलाड़ियों इस खबर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. इन सब के बीच विनेश को मेरठ में लंबे समय से कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहे कोच जबर सिंह सोम ने इस पूरे मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया हैं.
क्यों बढ़ा Vinesh Phogat का वजह?
कोच जबर सिंह ने खुलासा किया कि पहले पहलवान विनेश फोगाट का वजन काफी ज्यादा हुआ करता था और उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद अपना वजन लगभग 13 किलो कम करके 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेना शुरू किया था.
वजन बढने की वजह बताते हुए कोच जबर ने बताया कि जब भी कोई एथलीट बहुत ज्यादा वजन कम करके आते हैं, उनके साथ ऐसा होना आम बात हैं. रात में कुछ खा लेने से खिलाड़ी का वजन बढ़ जाता है और फिर काफी कोशिशो के बाद भी आसानी से घटता नहीं है और विनेश के केस में भी ऐसा ही हुआ हैं.
ALSO READ: ओलंपिक से अयोग्य होने से निराश Vinesh Phogat ने किया कुश्ती से किया सन्यास का ऐलान
मेरठ में लगभग 40 वर्षों से कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहे हैं जबर सिंह का कहना हैं कि वह विनेश के जुझारूपन बखूबी समझते हैं और वो इस मुश्किल समय को पीछे छोड़ते हुए अगली चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी.
कोच का ये भी कहना है कि अब पेरिस ओलंपिक्स में विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर कुछ भी नहीं किया जा सकता क्योंकि कुश्ती के नियम बेहद ही सख्त हैं.
ALSO READ: क्या अयोग्य होने के बाद Vinesh Phogat को मिलेगा सिल्वर मेडल? जानिए क्या कहता हैं नियम