Anant Ambani : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. अनंत-राधिका की शादी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. इस बेहद खास शादी में हॉलीवुड सिलेब्रिटीज, दुनियाभर के बिजनेसमैन और लीडर्स के साथ-साथ भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्षी नेता, अभिनेता और स्पोर्ट्स सेलेब्स ने शिरकत की.
अनंत अंबानी की शादी में उनके पिता मुकेश ने पानी की तरह पैसा बहाया. दरअसल एक आम इंसान शादी में अपनी नेट वर्थ का लगभग 5-15 फीसदी खर्च करता हैं लेकिन मुकेश अंबानी ने सिर्फ 0.5 फीसदी खर्चा करके ही इस शादी को यादगार बना दिया हैं.
Anant Ambani की शादी में कितना खर्चा हुआ?
मुकेश और नीता अंबानी ने अपने लाडले बेटे की शादी में कोई भी असर नहीं छोड़ी. दरअसल उन्होंने शादी में आए मेहमानों के लिए सुख-सुविधा का बंदोबस्त किया था. जिसके खूब खर्चा भी हुआ.
एनसी फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस के फाउंडर नितिन चौधरी ने एक एनालिसिस के अनुसार बताया कि मुकेश अंबानी के परिवार ने अनंत की शादी में अपनी नेट वर्थ का केवल 0.5 फीसदी ही दी पर खर्च किया. बता दे मुकेश की नेट वर्थ लगभग 123.2 अरब डॉलर है, ऐसे में अनंत-राधिका में करीब 5000 करोड़ रूपए खर्च किए गए.
कितने दिन में Anant Ambani की शादी के खर्चे की भरवाई कर लेने मुकेश अंबानी?
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. ऐसे में वह सिर्फ एक दिन में ही करोड़ों की कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश की एक दिन की कमाई लगभग 2,345 करोड़ रूपए से भी अधिक हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता हैं कि मुकेश अंबानी बेटे अनंत अंबानी की शादी में हुए खर्च को सिर्फ 2 दिन में ही कवर कर लेंगे.