HP Chromebook : ऑनलाइन प्लेटफार्म से शॉपिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने का मन बना रहा हैं और आप किसी बढ़िया सी डील या बड़े डिस्काउंट का इंतज़ार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया हैं. दरअसल एचपी एक धांसू डील के साथ लैपटॉप ऑफर लाई हैं.
एचपी लैपटॉप में मिल रहा हैं जबरदस्त डिस्काउंट (HP Chromebook)
Flipkart पर इन दिनों ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त सेल चल रही हैं. जिसमे आप HP Chromebook (2024) को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं. दरअसल आपको जानकर ये हैरानी होगी कि यह लैपटॉप आपको महज 10,990 रुपये में मिल जाएगा, एक दिलचस्प बात ये हैं कि इस लैपटॉप की असल कीमत बेहद ज्यादा हैं. इस डील का फायदे उठाते हुएआपको बैंक कार्ड के जरिए भी 1500 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जायेगा.
जानिए लैपटॉप की डिटेल (HP Chromebook)
बता दे एचपी क्रोमबूक (HP Chromebook)2024 में आपको एक 11.6 इंच का HD IPS डिस्प्ले मिलती है जोकि 1366×768 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 220nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती हैं. इसके आलावा इसमें मीडियाटेक एमटी (MediaTek MT) 8183 बढ़िया प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB LPDDR4X रैम, और 32GB eMMC स्टोरेज भी मिलती हैं, जिसके चलते ये लैपटॉप बेहद ही तेजी से काम करता हैं.
एचपी के इस धांसू लैपटॉप में MediaTek Integrated ARM Mali G72 MP3 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद हैं जो अलग ग्राफिक्स पर अधिकारिक काम को बेहद ही आसानी से सपोर्ट करता है.
ALSO READ: जल्द मार्किट में धमाल मचाने आ रहे हैं Google Pixel 9… मिलेंगे ये बेहद खास AI फीचर्स
अगर आप भी इस लैपटॉप खरीदने का मन बना रहा हैं तो ये एकदम सही समय हैं और आप तुरंत फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट में जाकर इस धांसू डील का फायदा उठा सकता हैं. बता दे इस डील सिर्फ कुछ ही समय के लिए हैं. ऐसे में आप कतई भी देती न करें.