i10 Nios CNG : देश की टॉप कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ CNG कार लॉन्च की थी. इस जबरदस्त CNG कार ने लॉन्च के बाद से सेग्मेंट में काफी हलचल मचा दी. इस नई तकनीक ने CNG कार मालिकों की सबसे बड़ी चिंता मतलब यानी बूट स्पेस को काफी हद तक सुलझा दिया है.
हुंडई ने लॉन्च की i10 Nios CNG
टाटा की इस पहल को देखते हुए. साउथ इंडियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी अपनी EXTER CNG को डुअल-सिलिंडर के साथ बाजार में उतार दिया हैं. अब हुंडई ने अपनी Grand i10 CNG को इसी तकनीक के साथ लॉन्च किया है. जिससे CNG कारों में बूट स्पेस की दिक्कत का हल भी मिल गया हैं.
हुंडई की नई Grand i10 Nios CNG की सबसे खास बात इसकी किफायती कीमत हैं. दरअसल 7,75,300 रुपये (एक्स-शोरूम) में यह कार एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. खासतौर उन लोगों के लिए जो पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी पर चलने वाली कार लेने की सोच रहे हैं.
हुंडई ने इस मॉडल में एडवांस डुअल सिलेंडर सीएनजी सिस्टम लगाया हुआ हैं, जो बेहतर माइलेज और अधिक बूट स्पेस देगा. हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग के बयान से साफ है कि ग्राहक की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस कार को डिज़ाइन किया गया है.
दरअसल इस नई Grand i10 Nios CNG में आपको न सिर्फ बेहतर ईंधन दक्षता मिलेगी. इसके साथ-साथ ग्राहकों को एक आरामदायक ड्राइविंग अनुभव भी मिलेगा. दरअसल ये कहना गलत नहीं होगा कि इस जबरदस्त कार कुल मिलाकर उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी पसंद हो सकती है जो आर्थिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से बेहतर कार की तलाश में हैं.